Table of Contents
Sorry Quotes In Hindi

कहते है माफ़ी मांगने वाला छोटा या बड़ा नहीं होता,
पर माफ़ी देने वाले का दिल बोहोत बड़ा होता।

पता है सॉरी भी आपको हमेशा वही इंसान बोलता है,
जिसके लिए आप उसकी ईगो और सेल्फ रेस्पेक्ट से भी
ज्यादा Important होते हो उसकी लाइफ में।

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आना किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख,
कोई टूट सा गया है तेरे जाने से।

वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है,
जिसमें मुस्कराहट भी होती है और sorry भी।

कहते है की रिश्ते में,
सॉरी ” और ” थैंक्स नहीं होने चाहिए,
लेकिन हकीक़त में,
यही दो लफ़्ज़,
रिश्तों को बचाते है।
सॉरी मैसेज इन हिंदी

हमसे कोई ख़ता हो जाए तो माफ़ करना,
अनजाने में दे दें कोई दुःख तो माफ़ करना,
दिल से हम कभी नहीं भूलेंगें आपको,
अगर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना।

सॉरी का मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति गलत ही था,
या अन्य व्यक्ति सही था,
सॉरी मतलब तो ये है कि
आपका संबंध आपके अहंकार से मूल्यवान है।

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जहाँ एक हलकी सी मुस्कराहट
और छोटी सी माफ़ी से
ज़िंदगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है।

तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जाएगें तुम्हें मनाने के लिए।

मैंने किया है गुन्हा माँ मुझे माफ़ करना,
मेरी माँ तू कभी मुझसे नाराज़ न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर माँ तू मुझे माफ़ कर देना।
Maafi Quotes In Hindi

इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,
माना गलती हुई हैं हमसे,
पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,
जो दोगे सजा होगी कबूल हमें,
बस एक बार मुस्कुरा जाइए।

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।

ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्तों ज़रूर रहेगी,
पास रहे ना रहे यादें ज़रूर रहेगी,
अपनी ज़िंदगी में हमेशा हस्ते रहना,
क्योंकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी रहेगी,
सॉरी हर्ट करने के लिए।

अगर मुझसे कोई भूल हुए है,
तो मुझे माफ़ कर देना,
तुमसे अलग होकर,
अब रहा नहीं जाता हमसे।

माना गलती हुए है हमसे क्योंकि इंसान है हम,
आपको तो पता है की कितने नादान है हम,
दो पल के लिए गुस्सा,
और जीवन भर के लिए प्यार,
बस आपसे करते है हम।
Sorry Thought In Hindi

माफ़ी मांगने से यह साबित नहीं होता की हम गलत है
और दूसरा सही,
माफ़ी का असली अर्थ है हम रिश्तो को,
निभाने की काबिलियत उससे ज्यादा रखते है।

जब मेरी वजह से कोई हर्ट होता है न,
तो कुछ देर बाद उनसे ज़्यादा बुरा मुझे लगता है।

छोटी छोटी बातों पे नाराज मत हुआ करो,
मज़ाक करता हूँ दिल पर मत लिया करो,
क्या पता कितने दिन का है साथ हमारा,
जितने भी पल हैं हंस कर साथ जिया करो।

आप रूठा न करो हमसे,
हमारे दिल की धड़कन रुक जाती है,
दिल तो आपके नाम हम कर ही चुके है,
जान बाकी है वो भी निकल जाती है।

सॉरी भी आपको वही बोलता है,
जिसकी जिंदगी में आपकी एहमियत उसके अहंकार
और आत्म सम्मान से ज्यादा होती है।
Sorry Thoughts In Hindi

रिश्तों में दूरियाँ तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराज़गी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।

नाराज़ क्यों होते हो किस बात पर रूठे है,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे है।

अगर माफी मांगने से ख़ुशी वापस आ जाती है,
तो कभी पीछे मत हटना चाहे हार क्यू ना जाओ।

कोई भी परफेक्ट नहीं होता,
सब गलती करते हैं और दिल दुखाते हैं,
लेकिन अपनी गलती को समझना
और माफ़ी माँगना ही आपको परफेक्ट बना सकता है।

माफ़ी उसी से मांगी जाती है,
जिसे खोने का डर हो,
मेरे दोस्त मेरा इस डर को कभी हकीक़त न बनने देना।
Relationship Maafi Quotes

सितम सारे हमारे,
छाँट लिया करो,
नाराज़गी से अच्छा,
डांट लिया करो।

तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िंदगी न रहेगी।
Sorry

अच्छा रिश्ता वो नहीं जिसमे प्यार का इज़हार
सारी दुनिया के सामने करने में शर्म ना हो,
बल्कि वो है जिसमे सारी दुनिया के सामने
माफ़ी मांगने में शर्म ना हो।

बात जो भी रखी हो दिल में
सब साफ़ कर दीजिए,
कुछ से माफ़ी मांग लीजिए,
कुछ को माफ़ कर दीजिए।
माफी,
सिर्फ गलती करने पर ही मिलती है,
भरोसा टूटने पर नहीं,
इसलिए जिंदगी में ग़लतियाँ करे,
लेकिन कभी भी किसी का विश्वास ना तोड़ो,
क्योंकि माफ करना आसान होता है,
लेकिन भूलना और फिर से विश्वास करना
बहुत मुश्किल होता है।
Sorry Quotes For Love In Hindi
माफी वही इंसान मांगता है,
जिसे अपनी गलती का पछतावा होता है।
अगर रिश्ते माफी मांगने से पहले जैसा हो जाता है,
तो माफी मांग लेना चाहिए।
माफी वही इंसान मांगता है,
जो रिश्तों को कभी नहीं खोना चाहता।
आपको sorry वही इंसान बोलता है,
जिसके लिए आप सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं,
उनके जिंदगी में।
कुछ लोग जिंदगी से सब कुछ मांग लेते हैं,
पर गलती होने पर माफी नहीं मांगते।
Sorry Quotes In Hindi For Love
तुम माफ भी कर दो,
इतना तड़पाओ ना,
मानता हूँ गलती मेरी है,
पर इतना सताओ ना।
माफी मांग लेने से
कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता,
माफी मांग लेने से रिश्तों की
नाराज़गी दूर हो जाती है।
इंसान का अहंकार ही होता है,
जिसकी वजह से ग़लतफहमी बड़ जाती है,
वरना माफी मांग लेने से ग़लतफहमी दूर हो जाती है।
तुम सिर्फ प्यार से बात करते हुए अच्छे लगते हो,
गुस्सा करते हुए नहीं,
मुझे माफ कर दो।
अच्छाई का जमाना ही नहीं रहा,
गलती ना होने पर भी माफी मांगनी पड़ती है।
Sorry Quotes In Hindi For Bf
आजकल किसी को कुछ बोलना ही नहीं चाहिए,
लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं।
नाराज क्यों होते हो हमसे,
गलती हो जाए,
तो माफ कर दिया करो।
दोस्त है हम तुम्हारे,
नाराज हो सकते हैं,
पर कभी नफरत नहीं कर सकते।
तुम लड़ लिया करो,
पर रुठा मत करो,
हम माफी भी मांग लेंगे,
पर नाराज़ मत हुआ करो।
किसी से इतना भी नाराज नहीं होना चाहिए,
कि सामने वाले को फर्क ही पड़ना बंद हो जाए।
Sorry Relationship Quotes In Hindi
यू खामोश मत हुआ कर,
गलती की है तो डांट लिया कर,
हम माफी भी मांग लेंगे,
बात बंद मत किया कर।
चलो भूल जाते हैं ग़लतियों को,
कुछ हम माफी मांग लेते हैं
और कुछ तुम।
कोई गलती हो जाए तो बता देना
और माफ कर देना,
यू किसी की बातों में आकर
हमसे रुठ मत जाना।
गलती हुई है तो माफ कर दिया करो,
यू हमें नज़रअंदाज़ मत किया कर।
“I am Sorry” बात ख़तम करने के लिए
सबसे बेहतर शब्द हैं।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Self Respect Quotes In Hindi
- Nature Quotes In Hindi
- Death Quotes In Hindi
- Krishna Quotes In Hindi
- Trust Quotes In Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा sorry quotes आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।