Shivaji Jayanti Wishes in Hindi

Shivaji Jayanti Wishes in Hindi | छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती हिंदी विशेज

Shivaji Jayanti Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती हिंदी विशेज आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह के छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती हिंदी विशेज आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती हिंदी विशेज पसंद आएगा।

Shivaji Jayanti Wishes in Hindi

Shivaji Jayanti Wishes in Hindi

छत्रपति शिवाजी बनते है,
माँ जीजाबाई के दुलार से,
भवानी की तलवार से,
सिंह की ललकार से,
और दुष्टों के संहार से,
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।

स्वतंत्रता एक वरदान है,
जिसे पाने का अधिकारी हर कोई है।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

ताकतवर मुगल भी काँपते थे,
जब युद्ध में सम्मुख शिवाजी आते थे,
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।
Wish You Happy Shivaji Jayanti.

जय भवानी, जय शिवाजी,
शिवजयंती की शुभकामनायें,
हर मराठा पागल है,
भगवे का स्वराज का,
शिवाजी राजे का।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

एक सफल मनुष्य अपने कर्तव्य की पराकाष्ठा के लिए,
समुचित मानव जाति की चुनौती स्वीकार कर लेता है,
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

आई ने चालायला शिकवले,
वडिलांनी बोलायला शिकवले,
आणि शिवाजी महाराजांनी जगायला शिकवले,
जय शिवराय।
Wish You Happy Shivaji Jayanti.

एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य पर,
बाद मे विशाल लक्ष्य भी हासिल करा देता है।
HAPPY SHIVAJI JAYANTI.

भवानी मातेचा लेक तो,मराठ्यांचा राजा होता,
झुकला नाही कोणासमोर, मुघलांचा तो बाप होता,
कोणी चुकत असेल तर, त्याला सत्याची वाट दाखवा,
आणि कोणी नडला तर, त्याला मराठ्याची जात दाखवा,
जय भवानी, जय शिवाजी,
शिवजयंतीच्या शुभेच्छा।

पाठीवर शिवाजी आन,
छाताडावर संभाजी कोरलाय,
अन जीवाचं नाव भंडारा ठेवलाय,
उधळला तरी येळकोट आन,
नाय उधळला तरी बी येळकोटच।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

अपने आत्मबल को जगाने वाला,
खुद को पहचानने वाला और मानव जाति के,
कल्याण की सोच रखने वाला,
पूरे विश्व पर राज कर सकता है।
Jai Shivaji Jai Bhavani.

शत्रु को कमजोर नहीं समझना चाहिए,
और ना ही बलवान समझना चाहिए,
जो वो आपके साथ कर रहा है,
उस पर ही ध्यान देना चाहिए,
हेप्पी शिवाजी महाराज जयंती।

आप हमेशा अपने सपनों में सफल होने के लिए,
और हमेशा साहस और ताकत से,
भरे रहने के लिए शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त करें,
शिवाजी जयंती पर शुभकामनाएं।

हम शेर है, शेरों की तरह हँसते है,
क्योंकि हमारे दिलों में छत्रपति शिवाजी बसते है,
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।

छत्रपति शिवाजी जयंती के दिन भव्य रंगीन जुलूस निकाले जाते हैं,
जहां पर कई कलाकार पारंपारिक,
और सांस्कृतिक गीतों नृत्य एवं छत्रपति शिवाजी की,
विशेषताओं का नाट्य में वर्णन करते हैं।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

जब इरादे पक्के हों,
तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

पाठीवर शिवाजी आन,
छाताडावर संभाजी कोरलाय,
अन जीवाचं नाव भंडारा ठेवलाय,
उधळला तरी येळकोट आन,
नाय उधळला तरी बी येळकोटच।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

उत्तर से दक्षिण तक स्वयं विजय ने,
केसरिया ध्वज फहराया है,
बाजीराव हो या वीर शिवाजी,
विजय ने नतमस्तक होकर सिर झुकाया है,
शिवाजी महाराज जयंती।

शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए जाते हैं,
तथा उन्हें अदम्य साहस के साथ,
मराठा समुदाय के प्रतीक बनने पर गौरवान्वित होते हैं।
Wish You Happy Shivaji Jayanti.

जब शिवाजी राजे की तलवार चलती है,
तो औरतों का घुंघठ और ब्राह्मणों का जनेऊ,
सलामत रहता है,
जय शिवजी महाराज।
Chatrapati Shivaji Jayati ki Shubhakamnaye.

जब लक्ष्य जीत की हो,
तो हासिल करने के लिए कितना भी परिश्रम,
कोई भी मूल्य, क्यो न हो उसे चुकाना ही पङता है।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

शत्रु को कमजोर समझना या,
बहुत अधिक बलवान समझना दोनों ही स्थिति घातक है।
Wish You Happy Shivaji Jayanti.

जिनकी वीरता का लोहा मुगलों ने भी माना,
ऐसे वीर छत्रपति शिवाजी को सर्वजगत ने जाना,
प्रेरणादायक है उनका जीवन हर एक हिंदू शासक को,
जो अंत तक लड़ता रहा लेकिन, दुश्मनों से नहीं हारा,
शिवाजी महाराज जयंती।

सर्वप्रथम राष्ट्र, फिर गुरु,
फिर माता-पिता, फिर परमेश्वर,
अत पहले खुद को नही राष्ट्र को देखना चाहिए।
HAPPY SHIVAJI JAYANTI.

रायगडी मंदीरी वसे माझा राया,
चरणाशी अर्पितो अजन्म ही काया,
जगदीश्वराशी जोडली ज्यांची ख्याती,
प्रथम वंदितो मी तुम्हा छत्रपती शिवराया।
HAPPY SHIVAJI JAYANTI.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म उत्सव पर,
राजकीय अवकाश घोषित किया जाता है।
Wish You Happy Shivaji Jayanti.

आम्ही त्यांच्या पुढे होतो नतमस्तक,
ज्यांच्यामुळे आज आहे आमचं अस्तित्व,
सर्व शिवभक्तांना छत्रपती शिवाजी महाराज,
यांच्या जयंतीनिमित्त हार्दिक शुभेच्छा।

ओम” कहने से मन को शक्ति मिलती है,
साईं” कहने से मन को शक्ति मिलती है,
राम” बोलने से पापों से मुक्ति मिलती है,
जय शिवराय” बोलने के बाद,
हमें सौ बाघों की ताकत मिलती है,
शिवजयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

नारी के सभी अधिकारों में,
सबसे महान अधिकार माँ बनने का है।
Wish You Happy Shivaji Jayanti.

जब हौसले बुलन्द हों,
तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है,
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।

भवानी मातेचा लेक तो, मराठ्यांचा राजा होता,
झुकला नाही कोणासमोर, मुघलांचा तो बाप होता,
कोणी चुकत असेल तर, त्याला सत्याची वाट दाखवा,
आणि कोणी नडला तर, त्याला मराठ्याची जात दाखवा,
जय भवानी, जय शिवाजी,
शिवजयंतीच्या शुभेच्छा।

यह जरूरी नहीं है कि गलती करके ही सीखा जाए,
दूसरों की गलती से सीख लेते हुए भी सीखा जा सकता है।
HAPPY SHIVAJI JAYANTI.

शिवाजी ने सौगंध दिलाई,
इस माटी के लिए हम मर मिटे,
शीश कट जाएँ मंजूर है,
मगर मुगलों के आगे शीश न झुके,
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

जब लक्ष्य जीत का हो तो,
उसे हासिल करने के लिए,
कोई भी मूल्य क्यों न हो,
उसे चुकाना ही पड़ता है।
Wish You Happy Shivaji Jayanti.

वर्णन करें क्या शौर्य वीर का,
इतिहास खुद सब कुछ बतलाता है,
मातृभूमि के इस सिंह की हुंकार मात्र ही,
शंखनाद कहलाता है,
शिवाजी महाराज जयंती।

सभी मराठा समुदाय तथा,
अन्य समुदाय शिवाजी महाराज की जयंती पर,
सैन्य कौशल और साहस को श्रद्धांजलि देकर गर्व महसूस करते हैं।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

जिसका नाम नहीं मरता,
हर दिल में बस जाता है,
ऐसा वीर पुरूष छत्रपति शेर शिवाजी कहलाता है,
जिसके दम पर भगवा ऊंचे गगन में लहराता है,
ऐसे वीर शिवाजी के चरणों में शीश झुकाता है,
शिवाजी महाराज जयंती।

जगणारे ते मावळे होते,
जगवणारा तो महाराष्ट्र होता,
पण स्व:च्या कुटुंबाला विसरून जनतेकडे मायेने हात फिरवणारे,
ते आपले छत्रपती शिवाजी महाराज होते,
शिवजयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा।

माँ के मुख से सुनी हमने कहानी है,
वीर शिवाजी की गाथाएँ याद जुबानी है,
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

दुश्मनों के सम्मुख जिनके,
शीश नहीं झुकते है,
वहीं अपना इतिहास,
स्वर्ण अक्षरों में लिखते है,
शिवजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

जगातील एकमेव राजा असा आहे,
ज्याचा जन्म आणि मृत्यु किल्ल्यावरच,
झाला तो राजा म्हणजे छत्रपती,
श्री शिवाजी महाराज।

ताकतवर मुगल भी काँपते थे,
जब युद्ध में सम्मुख शिवाजी आते थे,
शिवजयंती की हार्दिक बधाई।

जब लक्ष्य जीत का हो,
तो उसे हासिल करने के लिए कितना भी,
परिश्रम क्यों न करना पड़े और कोई भी मूल्य,
क्यों न हो, उसे चुकाना ही पड़ता है,
जय शिवजी जय महाराष्ट्र।
Wish You Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

कर्म यज्ञ की ज्वाला में,
सर्वस्व समर्पित किया जिसने,
आओ उनकी जन्म-तिथि पर,
देश-प्रेम की लें कसमें,
शिवाजी महाराज जयंती।

दुश्मनों के सम्मुख जिनके शीश नहीं झुकते है,
वहीं अपना इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखते है,
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

मातृभूमि से गहरा नाता,
वीर शिवाजी की यह गाथा,
बाल शिवाजी को माँ ने देशप्रेम का ज्ञान दिया,
पिता जी ने बचपन से ही रण-कौशल विज्ञान दिया,
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।

शिवाजी जयंती एक विशेष अवसर है,
क्योंकि इस दिन राष्ट्र के सबसे विशेष नायक का जन्म हुआ था।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

कोई खंड नहीं था, कोई कानून नहीं था,
फिर भी खुश लोग,
क्योंकि वह सिंहासन पर था,
मेरे छत्रपतिशिवाजीराजा,
जय जीजाऊ जय शिवराय जय शिवराय।
Wish You Happy Shivaji Jayanti.

शिवाजी जयंती केवल एक त्यौहार नहीं है,
बल्कि यह शिवाजी से किसी तरह,
उनके जैसा होने की प्रेरणा दे रहा है,
शिवाजी जयंती पर शुभकामनाएं।

नारी के सभी अधिकारों में,
सबसे महान अधिकार,
माँ बनने का है,
छत्रपति शिवाजी महाराज।

भवानी मातेचा लेक तो, मराठ्यांचा राजा होता,
झुकला नाही कोणासमोर, मुघलांचा तो बाप होता,
कोणी चुकत असेल तर, त्याला सत्याची वाट दाखवा,
आणि कोणी नडला तर, त्याला मराठ्याची जात दाखवा,
जय भवानी जय शिवाजी शिवजयंतीच्या शुभेच्छा।
Wish You Happy Shivaji Jayanti.

जब हौसले बुलन्द हो,
तो पहाङ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है।
Jai Shivaji, Jai Bhavani,
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

शूरवीरों की यह धरती,
छत्रपति शिवाजी पालनहार,
बुराई जिससे कोसों दूर भागे,
ऐसी गूंजी है हुंकार,
शिवाजी महाराज जयंती।

मुँह में माँ जगदंबा का नामघोष है,
शिवराय के मन में शानदार विचार हैं,
शरीर में शिव का रंग है,
तो शान से कहते हैं,
मैं शिव का भक्त हूं,
जय जिंजाऊ जय शिवराय।
Wish You Happy Shivaji Jayanti.

जेव्हा माझ्या शरीरात रक्ताचा,
शेवटचा थेबं शिल्लक असेल,
तेव्हा सुध्दा तो थेबं,
फक्त एकचं शब्द बोलेल,
जय शिवराय।
HAPPY SHIVAJI JAYANTI.

देश के विभिन्न स्थानों पर कई जगह जुलूस निकाले जाते हैं,
जिसमें कलाकार शिवाजी का अभिनय करते हैं,
भारत के कुछ राज्यों में शिवाजी महाराज के सूर्य,
और जीवन को दर्शाने वाले नाटकों का आयोजन किया जाता है।
HAPPY SHIVAJI JAYANTI.

जब हौसले बुलन्द हो,
तो पहाङ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है,
जय शिवजी जय भवानी।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

पांडुरंग आपला बाप,
रुख्मिनी आपली आई,
आणि शिवाजी महाराज।
Happy Shivaji Jayanti.

जो व्यक्ति अपने आत्मविश्वास को जागृत करता है,
वह खुद को पहचानता है,
और मानव जाति के कल्याण के बारे में सोचता है,
जो पूरी दुनिया पर राज कर सकता है,
जय भवानी जय शिवा।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

मुगलों ने पूरी की पत्नियों की इच्छाएं,
ताज महल,
मेरे राजा ने पूरी की मां की इच्छा,
हिंदवीस्वराज्य जयशिवराय।
Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

खुद को मिटा कर,
स्वराज का सपना दिखाया,
छत्रपति शिवाजी के रूप में,
ईश्वर खुद धरती पर आया,
शिवाजी महाराज जयंती।

भरके सिंह नाद सी हुंकार,
नाकों दम कर दी मुगलों की,
चुनकर गद्दारों को मारा,
कभी हाथ ना आये,
जीत ना होने दी कभी मुगलों की,
शिवाजी महाराज जयंती।

मरण आले तरी चालील,
पण शरण जाणार नाही,
जय शिवजी जी।
Wish you a very Happy Shivaji Maharaj Jayanti.

जहां ज़रूरत पड़ती संधि की,
वहां शिवाजी झटपट मित्र बना लेते,
जहां समझते कि शत्रु है बलि हमारा,
सन्मुख आकर काम तमाम कर देते,
शिवाजी महाराज जयंती।

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती हिंदी विशेज आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।