Propose Day Wishes in Hindi

150+ Propose Day Quotes, Shayari & Images in Hindi | प्रोपोज़ डे विशेज इन हिंदी

Propose Day Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम प्रपोज डे विशेज इन हिंदी आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की प्रपोज डे विशेज इन हिंदी आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा प्रपोज डे विशेज इन हिंदी पसंद आएगा।

Propose Day Quotes in Hindi

Propose Day Wishes in Hindi

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुझसे,
कहो तो सारे जहां को बता दूं,
तू करदे हां एक बार,
तो तेरे कदमों में मैं आसमां बिछा दूं,
हैप्पी प्रपोज डे।

मैं तुझसे बेहद प्यार करता हूं,
इस बात के सबूत मेरे से ज्यादा, तेरे पास है,
मैं तुझे हर हाल में अपना बनाना चाहता हूं,
क्योंकि तू मेरे लिये सबसे खास है।
Happy Propose Day, baby.

प्रपोज डे पर अपने पत्नी को विश करने के लिए,
हैप्पी प्रपोज डे, मेरी प्यारी पत्नी,
मैं आपके साथ अपने आखिरी दिन तक आपको खुश,
और सुरक्षित रखने का वादा करता हूं।
Happy Propose Day.

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दूं,
ज़िन्दगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं .
Happy Propose Day.

हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाज़त दे दो।
Happy Propose Day.

मोहब्बत है तो मोहब्बत का इज़हार भी ज़रूरी है,
चाहत है अगर बेइन्तेहा तो बेइंतेहा प्यार भी ज़रूरी है,
मुझे जीने के लिए बस दिल का धड़कना ही नहीं,
तेरा पास होना भी ज़रूरी है।
HAPPY PROPOSE DAY.

रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं,
हैप्पी प्रपोज डे।

Propose Day Images in Hindi

फिजा में महकती शाम हो तुम,प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
Happy Propose Day.

इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूं पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता,
हैप्पी प्रपोज डे।

हमें चांद जैसा चेहरा देखने की इज़ाज़त दे दो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त दे दो,
हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त दे दो।
Happy Propose Day baby.

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
Happy propose day.

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है ये बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको।
Happy Propose Day.

नजरे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इजहार हो जाता है,
न जाने क्या कशिश है,
चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,
जिंदगी का हकदार हो जाता है।
HAPPY PROPOSE DAY.

मैं आपके लिए एक भावनात्मक बैंक खाता खोल रहा हूं तो,
इसमें अपने प्यार को जमा करें और आपको ब्याज मिलेगा।
Happy Propose Day.

जिस दिन हम पहली बार मिले थे,
उसके बाद से आपके लिए मेरी भावनाएं और मजबूत हुई हैं,
मैं आज हमारे बंधन को हमेशा के लिए,
सील करना चाहता हूं,
हैप्पी प्रपोज डे।

Propose Day Hindi Shayari

तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर हैं,
फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं,
तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं,
हैप्पी प्रपोज डे।

जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगैर नहीं रह सकता,
मेरा सच्चा प्यार आप हो ‘मैं तुम्हें प्यार करता हूं,
आपके बिना मैं रह नहीं सकता।
HAPPY PROPOSE DAY.

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहाँ जहाँ जाएगी मैं वहाँ वहाँ आऊँगा,
साया तो छोड़ जाता है अँधेरे में साथ लेकिन,
में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगा।
Happy Propose Day, baby.

थाम लो हाथ मेरे, फिर सुनो दिल की मेरी,
चाहत है मुझको, कितनी चाहत है तेरी,
करीब आकर सुनो थोड़ा और मेरे,
नाम तेरा ही लेती है, दिल की हर धड़कन मेरी।
HAPPY PROPOSE DAY.

प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है,
सच्चे दिल का साथ मिले तो नसीब भी बदल जाता है,
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता है।
HAPPY PROPOSE Day.

ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक ज़िन्दगी हैं, मैं तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ,
आई लव यू,
हैप्पी प्रपोज डे।
Happy Propose Day.

कुछ कहने को दिल करता हैं,
जिसे कहते हुए डर लगता हैं,
आज प्रोपोज़-डे हैं, कह ही डालते हैं,
हम तुम्हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
Happy Propose Day baby.

Propose Day Quotes Hindi

देखा तुमको जब से है,
ये बात इस दिल में तब से है,
मिल जाए मुझको प्यार तेरा,
फिर मांगना कुछ ना रब से है,
हैप्पी प्रपोज डे।

आज इजहार-ए-दिल का मौका है,
तू कुबूल करे इसे यही मेरा तौहफा है,
यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊ,
पर ये कुदरती तोहफा भी तेरे आगे फीका है।
Happy Propose Day, baby.

लोग कहते है तुम क्यों अपने,
प्यार का इज़हार नहीं करते,
हम ने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये,
सिर्फ़ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते।
HAPPY PROPOSE DAY.

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी हैं,
उन से कह नही पाना हमारी मजबूरी हैं,
वो क्यूँ नही समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं।
Happy Propose Day.

आपकी आंखों में कुछ महके हुए से राज है,
आप से भी खूबसूरत आपके अंदाज है,
हैप्पी प्रपोज डे।

जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है,
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं,
ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार,
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।
HAPPY PROPOSE DAY.

इज़हार कर देना वरना,
एक ख़ामोशी उम्रभर का इंतजार बन जाती है,
जब खामोश आंखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालो में खोए रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है।
Happy Propose Day, baby.

चाहत अपनी आज तुझे बताने आये है,
जी भर के आज प्यार जताने आये है,
तुम्ही पूछते थे न, क्या है दिल में तुम्हारे,
नाम लिखा है तुम्हारा, ये दिखाने आये है।
HAPPY PROPOSE DAY.

Propose Day Quotes For Love in Hindi

काश आपकी सूरत इतनी प्यारी न होती,
काश आपसे मुलाकात हमारी न होती,
सपनों में ही देख लेते हम आपको,
तो आज मिलने की बेकरारी न होती।
Happy Propose Day.

आज प्रपोज डे पर, मैं अपना दिल खोलना चाहता हूं,
और आपको बताना चाहता हूं कि आप मेरे लिए दुनिया से मतलब रखते हैं,
और मैं चाहता हूं कि आप हमेशा मेरे जीवन में रहें,
हैप्पी प्रपोज डे।

कितना प्यार है तुमसे,
ये जान लो, जिंदगी हो आप,
यह बात मान लो,
तुम्हें देने के लिए,
मेरे पास कुछ नहीं,
बस एक जान है,
जब जी चाहे मांग लो।
Happy Propose Day, baby.

आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
Happy Propose Day.

इश्क़ वही है जो हो एकतरफा हो,
इज़हार-ऐ-इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है,
है अगर मोहब्बत तो आँखों में पढ़ लो,
ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है।
Happy Propose Day, baby.

सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिन्दगी भर आपके साथ रहना है,
हैप्पी प्रपोज डे।

तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है,
तेरी, यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं,
हैप्पी प्रपोज डे।

दो आत्माओं के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है,
कि वे यह महसूस करें कि वे एक-दूसरे को मजबूत करने के लिए जुड़ी हुई हैं,
आई लव यू माय लव,
हैप्पी प्रपोज डे।

हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते है,
क्युकी हम उनकी हां या ना से डरते है,
अगर उन्होंने कर दी हाँ, तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
अगर उन्होंने कर दी ना, तो रो रो के मर जायेंगे।
HAPPY PROPOSE DAY.

Propose Day Quotes Hindi For Wife

मेरे जीने की नयी आस हो तुम,
मेरी जिन्दगी की प्यास हो तुम,
ढूँढता है दिल जिसे बेसब्र होकर,
जिन्दगी की वो तलाश हो तुम।
Happy Propose Day.

मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ,
कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ।
Happy Propose Day.

हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,
क्युकी हम उनकी हां या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ, तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
अगर उन्होंने कर दी ना, तो रो रो के मर जायेंगे।
HAPPY PROPOSE DAY.

तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
Happy Propose Day, baby.

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे।
HAPPY PROPOSE DAY.

इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती।
HAPPY PROPOSE DAY.

अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था।
Happy Propose Day.

दुनियावालो की नज़र में I LoVe YoU सबसे अच्छी लाइन है,
पर मेरे लिए I LoVe YoU ToO सबसे अच्छी लाइन है,
क्योंकि I LoVe YoU सबको सुनने को मिलता है,
पर I LoVe YoU ToO नसीब वालो को मिलता है।
Happy Propose Day, baby.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा प्रोपोज़ डे विशेज इन हिंदी आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।

propose day quotes in hindi
propose day images in hindi
propose day hindi shayari
propose day quotes hindi
propose day shayari in hindi
hindi happy propose day
propose day hindi quotes
propose day quotes for love in hindi
propose day shayari hindi
propose day in hindi
propose day hindi
propose day quotes hindi for wife
happy propose day my love hindi shayari
propose day quotes in hindi for husband
propose day images for husband in hindi