Mahavir Swami Jayanti Wishes in Hindi

150+ Mahavir Swami Jayanti Quotes, Wishes in Hindi | महावीर जयंती विशेज

Mahavir Swami Jayanti Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम महावीर जयंती विशेज आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की महावीर जयंती विशेज आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा महावीर जयंती विशेज पसंद आएगा।

Mahavir Jayanti Quotes in Hindi

Mahavir Swami Jayanti Wishes in Hindi

स्वयं से लड़ो, बाहरी दुश्मन से क्या लड़ना ?
वह जो स्वयँ पर विजय कर लेगा उसे आनंद की प्राप्ति होगी।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते,
कृपण को दान से जीते,
असत्य को दान से जीते,
असत्य को सती से जीते,
महावीर जयंती मंगलमय हो।
Happy Mahavir Jayanti.

आपकी आत्‍मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है,
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं,
वो शत्रु क्रोध, घमंड, लालच, अ‍शक्ति और नफरत है,
महावीर जयंती की अनंत शुभकामना।

खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है,
भगवान महावीर,
महावीर जयंती की सभी को शुभ कामनायें।

आत्मा अकेले आती है अकेले चली जाती है,
न कोई उसका साथ देता है न कोई उसका मित्र बनता है।
Happy Mahavir Jayanti.

आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है,
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं,
वो शत्रु है क्रोध, घमंड, लालच, आसक्ति और घृणा,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

जो परिग्रही आदमी खुद हिंसा करता है, दूसरों से हिंसा करवाता है,
और दूसरों की हिंसा का अनुमोदन करता है,
वह अपने लिए वैर ही (Happy Mahavir Jayanti) बढ़ाता है।

जीव हत्या ना करें, किसी को ठेस न पहुचांयें,
अहिंसा ही सबसे महान धर्म है,
सभी जीवों के प्रति सम्मान अहिंसा है,
त्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदपूर्ण है,
आनंद बाहर से नहीं आता शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

Hindi Happy Mahavir Jayanti

मैं अरिहतों को प्रणाम करता हूं
मैं सिद्धों को प्रणाम करता हूं
मैं आचार्यो को प्रणाम करता हूं,
मैं उपाध्याओ को प्रणाम करता हूं
मैं लोक (जगत्) के सर्व साधुओ को प्रणाम करता हूं,
ये पांच प्रणाम के उच्चार सभी पापों का पूरा नाश करते हैं,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

इनसे सीखो: सेवा- श्रवण से मित्रता,
कृष्‍ण से मर्यादा- राम से दान- कर्ण से,
लक्ष्‍य- एकलव्‍य से अहिंसा- बुद्ध से तपस्‍या- महावीर से।
Happy Mahavir Jayanti.

जंग एक भी लड़ा नहीं,
फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह,
अनेकांत का हमको मन्त्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर,
को कोटि-कोटि वंदन,
उनकी राह पर चल कर,
आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।
Happy Mahavir Jayanti.

मनुष्य के दुखी होने की वजह खुद की गलतिया ही है,
जो मनुष्य अपनी गलतियों अपर काबू पा सकता है,
वही मनुष्य सच्चे सुख की प्राप्ति भी कर सकता है,
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें।
Happy Mahavir Jayanti.

छोड़ो सारे कलह झगड़े,
कभी न दिल मे लाना कोप,
साधकों यह सब बाते समझना,
सच्चाई की राह पर चलना,
प्रभु वर्द्धमान के मंगल वचनो का,
जीवन मे सब पालना करना,
हैप्पी महावीर जयंती।

जिस प्रकार आग को ईधन डालकर नहीं बुझाया जा सकता,
उसी प्रकार असंतुष्ट व्यक्ति को दुनिया की,
सारी दौलत देकर भी संतुष्ट नहीं किया जा सकता।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

जीव हत्या ना करें, किसी को ठेस न पहुचांयें,
अहिंसा ही सबसे महान धर्म है,
सभी जीवों के प्रति सम्मान अहिंसा है,
प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदपूर्ण है,
आनंद बाहर से नहीं आता,
शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है।
Happy Mahavir Jayanti.

Mahavir Jayanti Wishes in Hindi

व्‍यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है,
वह जो सोचता है वही बन जाता है,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामना।

प्रत्येक जीव आजाद है,
और कोई किसी पर निर्भर नहीं करता।
Happy Mahavir Jayanti.

सत्य, अहिंसा, धर्म हमारा, नवकार हमारी शान है,
महावीर जैसा नायक पाया, जैन हमारी पहचान है,
जय महावीर जयंती।

आत्मा अकेले आती है अकेले चली जाती है,
न कोई उसका साथ देता है न कोई उसका मित्र बनता है,
महावीर जयंती की मंगलकामनाएं।

जो आदमी खुद सजीव या निर्जीव चीजों का संग्रह करता है,
दूसरों से ऐसा संग्रह कराता है,
या दूसरों को ऐसा संग्रह करने की सम्मति देता है,
उसको दुखों से कभी छुटकारा नहीं मिल सकता।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

मै अरिहतों को प्रणाम करता हू,
मै सिद्धों को प्रणाम करता हू,
मै आचार्यो को प्रणाम करता हू,
मै उपाध्याओ को प्रणाम करता हू,
मै लोक (जगत्) के सर्व साधुओ को प्रणाम करता हू,
ये पाच प्रणाम के उच्चार सभी पापो का पूरा नाश करते है,
और सभी मगलो मे, यह बिलकुल प्रथम मगल हैं।
mahavir jayanti.

महावीर जिनका नाम है,
पालीताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है,
हैप्पी महावीर जयंती।

जिस प्रकार एक कछुआ अपने पैर शरीर के अन्दर ले लेता है,
उसी तरह एक वीर अपना मन सभी पापों से हटा स्वयं में लगा लेता है।
Happy Mahavir Jayanti.

Mahavir Jayanti Shayari in Hindi

आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है,
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं,
वो शत्रु हैं क्रोध , घमंड , लालच ,आसक्ति और नफरत।
Happy Mahavir Jayanti.

महावीर जयंती के इस पावन प्रव पे आपको,
और आपके पुरे परिवार को मेरे और मेरे परिवार की तरफ से,
विशिंग और वैरी वैरी हैप्पी महवीर जयंती।

धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए,
क्योंकि दिखावे से सदा दुख होता है,
ऐसे अनमोल विचार थे भगवान महावीर के,
महावीर जयंती के इस पावन पर्व पे,
आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Mahavir Jayanti.

सुख में और दुःख में,
आनंद में और कष्ट में,
हमें हर जीव के प्रति वैसी ही,
भावना रखनी चाहिए जैसा हम अपने प्रति रखते हैं,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

महावीर स्वामी मेरे भगवान हैं,
जिनेन्द्र की वाणी में मेरा विश्वास है,
नवकार मंत्र मेरे प्राण हैं,
यह जैन धर्म महान है,
महावीर जयंती की सभी को शुभकामनायें।

अगर किसी से कुछ सीखा है तो,
इन लोगो से सिखा,
सेवा:श्रवण से,
मर्यादा:राम से,
अहिंसा:बुद्ध से,
मित्रता:क्रिशन से,
लक्ष्य:एकलव्य से,
दान:कर्ण से,
और तपस्या:महावीर से,
हैप्पी महावीर जयंती।

सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ,
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार,
यही है भगवान महावीर का सार।
HAPPY MAHAVIR JAYANTI.

रिहंत की बोली,
सिद्धों का सार,
आचार्यों का पाठ,
साधुओं का साथ,
अहिंसा का प्रचार,
मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्‍योहार।
Happy Mahavir Jayanti.

तू करता तो वो है जो तू चाहता है,
पर होता तो वो है जो मैं चाहता हूं,
इसीलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूं,
और फिर वो होगा जो तू चाहता है,
महावीर जयंती की शुभकामनाएं।

Happy Mahavir Jayanti Quotes in Hindi

जीव हत्या ना करें, किसी को ठेस ना पहुंचाएं,
अहिंसा ही सबसे महान धर्म है,
सभी जीवों के प्रति सम्मान अहिंसा है,
प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदपूर्ण है,
आनंद बाहर से नहीं आता, शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

मनुष्य के दुखी होने की वजह खुद की गलतियां ही है,
जो मनुष्य अपनी गलतियों पर काबू पा सकता है,
वही मनुष्य सच्चे सुख की प्राप्ति भी कर सकता है,
भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Mahavir Jayanti.

जो युद्ध लड़े मैदानों में,
वो इंसान वीर कहा जाएँ,
जो युद्ध लड़े अपने मन से,
वो महावीर हो जाएँ,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।

सभी अज्ञानी व्यक्ति पीड़ाएं पैदा करते हैं,
भ्रमित होने के बाद, वे इस अनन्त दुनिया में,
दुःखों का उत्पादन और पुनरुत्थान करते हैं।
Happy Mahavir Jayanti.

सत्य अहिंसा, धर्म हमारा,
नवकार हमारी शान है,
‘महावीर’ जैसा नायक पाया,
जैन हमारी पहचान है,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

छोड़ो सारे कलह झगड़े,
कभी न दिल में लाना कोप,
साधकों यह सब बातें समझना,
सच्चाई की राह पर चलना,
प्रभु वर्द्धमान के मंगल वचनो का,
जीवन में सब पालन करना,
भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं।

भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे,
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
Happy Mahavir Jayanti.

तू करता तो वो है जो तू चाहता है,
पर होता तो वो है जो मैं चाहता हूँ,
इसीलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
और फिर वो होगा जो तू चाहता है,
महावीर जयंती की शुभकामनाएं।

Mahavir Jayanti Msg in Hindi

सभी मनुष्य अपने स्वयं के,
दोष की वजह से दुखी होते हैं,
और वे खुद अपनी गलती,
सुधार कर सुखी हो सकते हैं।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

स्वयं पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है,
किसी भी जीव को नुकसान न पहुंचाएं, गाली ना दें, अत्याचार न करें,
उसका अपमान ना करें,
उसे सताएं अथवा प्रताड़ित न करें तथा उसकी हत्या ना करें,
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान महावीर को खोजने हम कहाँ जायेंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहाँ पायेंगे,
करो भक्ति चंदना जैसी बन्धुओ,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं चले आयेंगे,
भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

महावीर जिनका नाम है,
पालीताना जिनका धाम है,
अहिंसा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को,
लाख प्रणाम हमारा है।
Happy Mahavir Jayanti.

भिक्षुक (संन्यासी) को उस पर नाराज़ नहीं होना चाहिए,
जो उसके साथ दुर्व्यवहार करता है,
अन्यथा वह एक अज्ञानी व्यक्ति की तरह होगा,
इसलिए उसे क्रोधित नहीं होना चाहिए।
Happy Mahavir Jayanti.

जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन,
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।
Happy Mahavir Jayanti.

क्रोध को शांति से जीतें, दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतें।
Happy Mahavir Jayanti.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा महावीर जयंती विशेज आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।

mahavir jayanti quotes in hindi
hindi happy mahavir jayanti
mahavir jayanti wishes in hindi
mahavir jayanti in hindi
mahavir jayanti wishes in hindi
mahavir jayanti shayari in hindi
happy mahavir jayanti quotes in hindi
mahavir jayanti hindi wishes
mahavir jayanti msg in hindi
happy mahavir jayanti wishes in hindi