Thanks for birthday wishes in hindi: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई कैसे करें लेके आए हैं। इस तरह की थैंक्स फॉर बर्थडे विशेस आपको और कही नहीं मिलेंगे।
Table of Contents
Thank You For Birthday Wishes In Hindi
आपने जो जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ भेजी थीं,
उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद,
मैं निश्चित रूप से आपको एक मित्र के रूप में पा कर बहुत धन्य हूँ।
THANK YOU FRIENDS.
आपकी शुभकामना ने बता दिया कितना खास हूँ मैं,
आपसे दूर रहकर भी आपके दिल के पास हूँ मैं।
Thanks for heart touching birthday wishes.
कल मेरे जन्मदिन की बधाई देने वालों को,
मेरी तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद कैसे करूँ मैं शुक्रिया उस भगवान का,
जिसने तुम जैसे दोस्तों से मुझे मिलवाया।
THANKS TO ALL OF YOU.
आपने मेरा दिन और भी ख़ास बनाया,
मुझे आपका Birthday wish करने का अंदाज़ बड़ा पसंद आया।
Thank you for your lovely wishes.
वैसे तो ये दिन खास पहले से हीं था,
और आपकी शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन को,
सच में हमेशा के लिए यादगार बना दिया,
जन्मदिन की शुभकामना के लिए धन्यवाद।
जन्मदिन की मिठास बढ़ जाती है,
जब शुभकामना किसी खास की आती है।
Thanks for your beautiful wishes.
सच हीं कहा है किसी ने,
दिल के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते,
अपने दूर भले हो पर रूठा नहीं करते।
Janmdin Ki Shubhkamna Ke Liye Thanks.
आपने अपने शानदार जन्मदिन की शुभकामनाओं से,
मेरे दिल को बहुत खुशी से भर दिया आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद,
आपके शब्द वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं,
और मैं आपके साथ साझा की गई दोस्ती के लिए आभारी हूँ।
THANKS TO ALL MY DEAR FRIENDS.
Birthday Wishes Reply In Hindi
में आपका शुक्रगुजार हूँ की आपने इतना सोचा,
और मुझे इतना खूबसूरत पैगाम भेजा आपका बहोत बहोत धन्यवाद्।
भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान कामेरी तो ज़िंदगी हो जाती,
बेजान अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता शुक्रिया।
Thanks to you.
सभी को धन्यवाद,
जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं,
और संदेश भेजने के लिए समय दिया।
THANKS.
मेरे दोस्तों को नमस्कार मैं बस कुछ शब्द कहना चाहता था,
आज मेरे जन्मदिन और जीवन को खास बनाने के लिए धन्यवाद,
शुक्रिया आप सभी का अपना कीमती समय देने के लिए।
Thank you for your lovely wishes.
बड़ों के आशीर्वाद और और छोटों के प्यार के लिए धन्यवाद,
जीवन के हर दौर में मैं दिल से रखूंगा आप सभी को याद।
Tnx For Birthday wish.
मेरे सभी अद्भुत दोस्तों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे दिन को और भी खास बना दिया है,
आपकी जन्मदिन की शुभकामनाओं ने मुझे एहसास दिलाया है,
कि मेरे पास उन दोस्तों का एक समूह है जो वास्तव में मेरी परवाह करते हैं।
THANK YOU DEAR FRIENDS.
आपकी दुआओं ने दिन को खुशनुमा बना दिया,
खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया,
आपकी बधाई के लिए आपका शुक्रिया।
मेरे चेहरे पर जो भी मुस्कान है,
उसकी वजह आपके द्वारा भेजी गई,
जन्मदिन की शुभकामनाएं यह मेरे लिए बहुत मायने रखती है,
आप सभी का धन्यवाद।
भागती-दौड़ती जिंदगी में वो पल सुकून दे जाते हैं,
जब शुभकामनाएँ अपनों की आती है।
Thank you so much for your cute blessing.
Birthday Thanks Messages In Hindi
आप नहीं आये मेरे जन्मदिन में तो क्या हुआ,
आपकी शुभकामनाएँ तो आई।
Thanks for your wonderful birthday wishes.
इस प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा आप कैसे हो यह सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे यह वादा हमारा फिलहाल क़ुबूल करे यह ThankYou हमारा।
आपकी शुभकामना ने बता दिया कितना खास हूँ मैं,
आपसे दूर रहकर भी आपके दिल के पास हूँ मैं।
THANK YOU.
पूरे साल की व्यस्तता के बाद जब बधाई संदेश आपका आया,
सारी शिकायतें दूर हो गई मेरी सब कुछ भूल मैं फूला नहीं समाया।
Thanks For Your Birthday Wishes.
माना कि बड़े हो गये मैं और आप,
लेकिन साथ हमारा छूटेगा नहीं,
बातचीत भले जल्दी ना भी हो,
तो भी यह दोस्त आपसे रूठेगा नहीं,
थैंक यू आप सबको दिल से।
THANXX.
खुशबू की तरह आपके पास बिखर जायेंगे,
सकूं बन कर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर होते हुए भी पास नज़र आयेंगे।
THANK YOU.
मुझे तो यही लगता था की तुम भूल गये मुझे लेकिन तुम्हारे सन्देश,
ने ये बता दिया किअब भी तुम्हारे सबसे पास हूँ,
मैं भले ही तुमसे कोसो दूर सही लेकिन दिल से खास हूँ मैं.धन्यवाद्।
Thanks for birthday greetings.
मैं बस आपका एक पल लेना चाहता हूं,
और सभी को,जन्मदिन की शुभकामनाओं के,
लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं।
I just want to take a moment and thank you all of you.
किस तरह से शुक्रिया कहें आपको,
जमीन से उठा कर दिल में बिठा दिया,
नजरों में समां कर पलकों पे सजा दिया,
इतना प्यार दिया आपने हमको मेरे,
बिखरे शब्दों को कविता बना दिया।
THANK U MY FRIEND.
जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई कैसे करें
उन लोगों को धन्यवाद जो कहते थे तुम कुछ,
नहीं हो आज जो कुछ भी हूँ उनकी वजह से हूँ।
Thank you.
इंतज़ार था आप कब जन्मदिन की बधाई दोगे मुझे,
क्यूंकि आप सबसे ख़ास लगते है मुझे,
सोचा कही भूल तो न जाओगे मेरा जन्म दिन और मुझे,
लेकिन आप की प्यारी सी बधाई पाकर,
आपको प्यारा सा धन्यवाद देना है मुझे।
Thank you for your lovely wishes.
मैं आपके प्यारे जन्मदिन की बधाईयों के लिए धन्यवाद देता हूं,
आपकी सभी शुभकामना और आशीर्वाद मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।
THANK SO MUCH MY FRIENDS.
किस तरह से शुक्रिया कहें आप सभी का,
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया,
नजरों में समां कर, पलकों पे सजा दिया,
इतना प्यार दिया आपने,
कि मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया,
आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओ के लिए बोहोत बोहोत धन्यवाद।
मेरे जन्मदिन पर बधाइयां और शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों,
का मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं,
आप और आपके परिवार पर भगवान की कृपा बनी रहे।
Thank you everyone for the birthday wishes.
दोस्ती समय, स्थान परिस्थितियों से नहीं,
बल्कि तीव्रता से मापी जाती है आपकी महान मित्रता,
और मेरे जन्मदिन को याद करने के लिए धन्यवाद।
हमारी इस प्यारी सी दोस्ती को सलाम है हमारा,
आप कैसे हो यह सवाल है हमारा,
याद करते रहेंगे यह वादा है हमारा,
फ़िलहाल कबूल कर लो यह धन्यवाद हमारा।
THANK YOU.
Birthday Reply In Hindi
आप सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं,
और संदेश भेजने के लिए समय दिया,
आप सभी को मेरे दिल की गहराई से धन्यवाद।
में कल्पना भी नहीं कर सकता की भगवान ने,
आप जैसा दोस्त मेरी ज़िंदगी में कैसे भेज दिया बहोत धन्यवाद् आपका।
मेरे सभी दोस्तों और प्रियजनों को बहुत-बहुत,
धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं,
मेरे इस विशेष दिन पर जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद,
आप मेरे लिए बहुत खास लोग हैं।
THANK U.
मैं आज मुझे मिले सभी संदेशों कार्डों,
उपहारों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ,
मुझे देखने आए हर किसी को धन्यवाद और वाकई,
मेरा जन्मदिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया।
हम धन्य है की आप जैसा दोस्त हमें मिला जो,
हमारे बारे में इतना सोचता है,
बहोत बहोत शुक्रिया तुम्हारा दोस्त।
भागती-दौड़ती जिंदगी में वो पल सुकून दे जाते हैं,
जब शुभकामनाएँ अपनों की आती है।
Thank you so much for your cute blessing.
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा ,
तू ज़िंदज़िं गी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
THANK YOU.
आपने दी है मेरे जन्मदिन की बधाई अभी अभी,
दिल को छू गए आप के बधाई वाले लब्ज अभी,
पार्टी देके धन्यवाद बोलना चाहता हु मै अभी के अभी।
मेरे इस विशेष दिन पर जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी को थैंक्यू,
आप मेरे लिए बहुत खास लोग हैं।
THANK XX MY FRIENDS.
आपके साथ जन्मदिन मनाना हमेशा याद रहेगा मुझे,
शख्स और भी आयेंगे जिंदगी में लेकिन आप हमेशा याद रहेंगे मुझे।
Thanks for birthday wishes.
मुझे जो दोस्ती और स्नेह महसूस हुआ वह पहचान और निकटता के संकेत थे,
और मेरे 70 वें / 60 वें / 50 वें जन्मदिन के लिए कई अच्छे शब्दों,
और इच्छाओं ने मुझे गहराई से छुआ है,
उसके लिए और अद्भुत फूलों और उपहारों के लिए मैं सभी,
के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता हूं।
THANK YOU MY FRIENDS.
इस खड़ दिन पर आपके आशीर्वाद का मेरे लिए बहुत मतलब है,
आपके लिए धन्यवाद आपने मुझे मेरे जन्मदिन पर सबसे अद्भुत,
जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजकर मुझे बहुत खुश किया।
THANK YOU.
आपकी जन्मदिन की बधाइयाँ मुझे बहुत अच्छी लगी,
यह वास्तव में मेरे पूरे जीवन में,
सबसे अच्छे जन्मदिन की बधाइयों में से एक थी।
मुझे प्यार करने वाले लोगों से जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्राप्त करना,
ईश्वर से प्रचुर आशीर्वाद प्राप्त करने जैसा है,
मेरे खास दिन पर मुझे प्यार महसूस कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
Thank you.
मुझे प्यार करने वाले लोगों से जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्राप्त करना,
ईश्वर से प्रचुर आशीर्वाद प्राप्त करने जैसा है,
मेरे खास दिन पर मुझे प्यार महसूस कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
मैं अपने जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए मेरे सभी दोस्तों,
और परिवार के सदस्यों को धन्यवाद कहना चाहूंगा,
मुझे आपके द्वारा भेजे गए सभी सार्थक संदेश,
और जन्मदिन की शुभकामनाएं हमेशा याद रहेंगी।
THANK YOU
मेरे सभी अद्भुत दोस्तों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे दिन को और भी खास बना दिया है,
आपकी जन्मदिन की शुभकामनाओं ने मुझे एहसास दिलाया है,
कि मेरे पास उन दोस्तों का एक समूह है जो वास्तव में मेरी परवाह करते हैं।
THANK YOU MY DEAR FRIENDS.
कुछ अन्य जन्मदिन की बधाई सन्देश
- Wife Birthday Wishes in Hindi
- Birthday Wishes for Husband in Hindi
- Funny Birthday Wishes for Best Friend in Hindi
- Birthday Wishes for Son in Hindi
- Happy Birthday Papa Wishes in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई कैसे करें आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।