Guru Ravidas Jayanti Wishes in Hindi

Guru Ravidas Jayanti Wishes in Hindi | गुरु रविदास जयंती पर ये हिंदी विशेज

Guru Ravidas Jayanti Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम गुरु रविदास जयंती पर ये हिंदी विशेज आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की गुरु रविदास जयंती पर ये हिंदी विशेज आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा गुरु रविदास जयंती पर ये हिंदी विशेज पसंद आएगा।

Guru Ravidas Jayanti Wishes in Hindi

Guru Ravidas Jayanti Wishes in Hindi

भला किसी का नहीं कर सकते, तो बुरा किसी का मत करना,
फूल जो नहीं बन सकते, तुम कांटे बनकर मत रहना, हैप्पी गुरुर विदासजयंती।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.


?️ शायरियों को सुनें ?

हरि-सा हीरा छांड कै,
करै आन की आस,
ते नर जमपुर जाहिंगे,
सत भाषै रविदास,
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।
Happy Guru Ravidass Ji Jayanti.

संत रविदास जी कहते है कि,
मोह-माया में फसा जीव भटक्ता रहता है,
इस माया को बनाने वाला ही मुक्ती दाता है।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

हिंदू तुरक नहीं कछु भेदा सभी मह एक रक्त और मासा,
दोऊ एकऊ दूजा नाहीं,
पेख्यो सोइ रैदासा,
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ,
हैप्पी गुरु रविदास जी जयंती।
Ravidas Jayanti Ki Bohat Bohat Shubhkaamnaayein.

यदि आप अच्छा नहीं कर सकते,
तो कम से कम दूसरों को नुकसान न पहुँचाएँ,
यदि आप एक फूल की तरह नहीं रह सकते हैं,
तो कम से कम कांटे की तरह न रहें,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।
Happy Guru Ravidass Ji Jayanti.

आइए हम उनके जन्मदिन के,
अवसर पर गुरुजी के सभी महान उपदेशों,
को याद करें और ज्ञान के मार्ग पर चलें,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।

आप मेरे भगवान हैं, मैं आपका भक्त हूं,
और मैं अपने दिल और आत्मा से आप पर भरोसा करता हूं,
प्रभु हम सभी को दिव्य मार्ग दिखाए गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं।
Ravidas Jayanti Ki Bohat Bohat Shubhkaamnaayein.

आइए मिलकर भक्ति गीत गाते हैं और भक्ति गीतों की धुन पर नृत्य करते हैं,
आप सभी को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं।

इस मेरे गुरु का जन्म हुआ था,
वह मेरे लिए खास है,
सभी को गुरु दास की गणना।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

सोने और सोने के आभूषणों में कोई अंतर नहीं है,
भगवान अपने प्राणियों के बीच कोई अंतर नहीं करता है,
आपको बहुत बहुत मुबारक हो गुरु रविदास जयंती।

प्रभु जी तुम चन्दन हम पानी,
तो ही मोहि मोहि तोहि अंतर कैसा,
तुझाइ सुझंता कछू नाहै,
चल मन हर चत्सल पढ़ाऊँ,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।

संत रविदास जी कहते हैं कि,
जिस हृदय में दिन-रात राम का नाम रहता है,
ऐसा भक्त राम के समान होता है,
राम नाम जपने वाले को न कभी क्रोध आता है,
और न ही उस पर काम भावना हावी होती है।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

संत रविदास जी कहते है कि,
निराकार प्रभु को अपने आप को समर्पित करने से,
उस की प्राप्ति होती है पूजा की सभी वस्तुएं संसारिक है।
Happy Guru Ravidass Ji Jayanti.

यदि आप अकेले हैं, तो आपको अपने आप से,
ज्ञान प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए,
यदि दो व्यक्ति हैं तो उन्हें ज्ञान का आदान-प्रदान करना चाहिए,
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ।

आइए हम सब मिलकर भक्ति गीत गाएं,
और भक्ति गीतों की धुन पर नृत्य करें,
आप सभी को गुरु रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Guru Ravidass Ji Jayanti.

कृस्न, करीम, राम, हरि, राघव,
जब लग एक न पेखा,
वेद कतेब कुरान, पुरानन, सहज एक नहिं देखा,
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।

आइए हम गुरुजी के जन्मदिन के अवसर पर,
उनके सभी महान उपदेशों को याद करें,
और ज्ञान के मार्ग पर चलें,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।

गुरु रविदास जी कहते हैं कि ज्यादा धन का संचय,
अनैतिकता पूर्वक व्यवहार करना और दुराचार करना गलत बताया है,
इसके अलावा अंधविश्वास, भेदभाद और छोटी मानसिकता के घोर विरोधी थे।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

भ्रम के कारण साँप और रस्सी तथा सोने के गहने,
और सोने में अन्तर नहीं जाना जाता,
किन्तु भ्रम दूर होते ही इनका अन्तर ज्ञात हो जाता है,
उसी प्रकार अज्ञानता के हटते ही मानव आत्मा,
परमात्मा का मार्ग जान जाती है,
तब परमात्मा और मनुष्य मे कोई भेदभाव वाली बात नहीं रहती।
Ravidas Jayanti Ki Bohat Bohat Shubhkaamnaayein.

आप हमें बुद्धि का प्रकाश दिखाते हैं,
और मूर्खता के अंधेरे से दूर भागते हैं,
आपको बहुत बहुत मुबारक हो गुरु रविदास जयंती।

कह रैदास तेरी भगति दूरि है,
भाग बड़े सो पावै,
तजि अभिमान मेटि आपा पर,
पिपिलक हवै चुनि खावै,
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।

गुरु रविदास जयंती आपके जीवन में ज्ञान, शांति और समृद्धि लाए,
आप सभी को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

हर दिन एक नई शुरुआत है,
सूर्योदय और सूर्य अस्त है,
जीवन चलता रहता है,
हमारे आसपास के लोग भी गायब हो जाते हैं,
मौत से कोई नहीं बच सकता,
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ।

प्रभु जे तुम चंदन हम पानी तुम मोहि,
मोहि तुही अंत कैसा तुझै सुझंता कछो नहीं चल,
मन हर छत्सल परहाऊं,
हैप्पी गुरु रविदास जी जयंती।

कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म के कारण नहीं,
बल्कि अपने कर्म के कारण होता है,
व्यक्ति के कर्म ही उसे ऊंचा या नीचा बनाते हैं,
आप सभी को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Guru Ravidass Ji Jayanti.

करम बंधन में बन्ध रहियो,
फल की ना तज्जियो आस,
कर्म मानुष का धर्म है,
संत भाखै रविदास।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

स्वामी एक है, और वह अनेक रुपों में सर्वव्यापक है,
वह’ सब प्राणियों के भीतर स्वयं प्रतिष्ठित होकर आनन्द ले रहा है,
वह’ मेरे हाथ से भी अधिक निकट है,
और बड़ी सहजता से उसकी प्राप्ती हो सकती है।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

प्रभु के आनन्द का गीत गाओ, प्रभु के नाम की सेवा करो,
उनके सेवकों के सेवक बनो,
रविदास जयंती की शुभकामनाएँ।

गुरु संत श्री रविदास जी की जयंती पर,
उन्हें कोटि कोटि नमन एवं समस्त देशवासियों को,
संत रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ravidas Jayanti Ki Bohat Bohat Shubhkaamnaayein.

यदि आप अकेले हैं, तो आपको स्वयं प्रयास करना चाहिए,
और ज्ञान प्राप्त करना चाहिए,
यदि दो व्यक्ति हैं तो उन्हें ज्ञान का आदान-प्रदान करना चाहिए,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।

यदि आप अच्छा नहीं कर सकते,
तो कम से कम दूसरों को नुकसान न पहुँचाएँ,
यदि आप एक फूल की तरह नहीं रह सकते हैं,
तो कम से कम कांटे की तरह न रहें,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।

यानी अगर आपका दिल पवित्र है,
तो पवित्र नदी आपके टब में है,
और आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।

भला किसी का नहीं कर सकते तो बुरा,
किसी का मत करना फूल जो नहीं बन सकता,
तुम कांटे बन कर मत रहना,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।

पानी और उसकी तरंगों में कोई अंतर नहीं है,
उसी तरह, आप, मैं और भगवान में कोई अंतर नहीं है,
हैप्पी गुरु रविदास जयंती।

कह रैदास तेरी भगति दूरि है,
भाग बड़े सो पावै,तजि अभिमान मेटि आपा पर,
पिपिलक हवै चुनि खावैगुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं।

जा देखे घिन उपजै,
नरक कुंड मेँ बास प्रेम भगति सों,
ऊधरे, प्रगटत जन रविदास।।
Ravidas Jayanti Ki Bohat Bohat Shubhkaamnaayein.

हमें हमेशा कर्म करते रहना चाहियें और साथ साथ,
मिलने वाले फल की भी आशा नहीं छोड़नी चाहयें,
क्योंकि कर्म हमारा धर्म है और फल हमारा सौभाग्य।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

हिंदू तुरक नहीं कछु भेदा सभी मह एक रक्त और मासा,
दोऊ एकऊ दूजा नाहीं,
पेख्यो सोइ रैदासा,
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ,
हैप्पी गुरु रविदास जी जयंती।
Happy Guru Ravidass Ji Jayanti.

संत रविदास जी ने दुराचार, अधिक धन का संचय,
अनैतिकता और मांसाहार को गलत माना है,
उन्होंने अंधविश्वास, भेदभाव,
मानसिक संकीर्णता को समाज विरोधी माना है।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

ऐसा चाहूं राज मैं, मिले सबन को अन्न,
छोट-बड़ो सब सम बसे,
रविदास रहे प्रसन्नगुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं।

रविदास जन्म के कारनै, होत न कोउ नीच,
नकर कूं नीच करि डारी है, ओछे करम की कीच।
Happy Guru Ravidas Jayanti.

आपको और आपके परिवार को गुरु रविदास जयंती की,
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ,
गुरुजी आपके पूरे परिवार पर अपनी कृपा बरसाएं,
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ।

रविदास जी ने बताया है कि सच्चे मन में ही प्रभु का वास होता है,
जिनके मन में छल कपट होता है,
उनके अंदर प्रभु का वास नहीं होता है,
संत रैदास ने कहा है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा।
Happy Guru Ravidass Ji Jayanti.

मन चंगा तोह कठौती में गंगा,
संत परंपरा के महान योगी,
परम ज्ञानी संत श्री रविदास जी को कोटि कोटि नमन।
Happy Guru Ravidas Jayanti.

भ्रम के कारण साँप और रस्सी तथा सोने के गहने,
और सोने में अन्तर नहीं जाना जाता,
किन्तु भ्रम दूर होते ही इनका अन्तर ज्ञान हो जाता है,
उसी प्रकार अज्ञानता के हटते ही मानव,
आत्मा और परमात्मा का मर्म जान जाता है,
तब परमात्मा और मनुष्य मे कोई भेदभाव वाली बात नहीं रहती।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

मोह-माया में फंसा जीव भटकता रहता है,
इस माया को बनाने वाला ही मुक्ती दाता है,
आप सभी को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

जाति-जाति में जाति हैं,
जो केतन के पात रैदास मनुष ना जुड़,
सके जब तक जाति न जात,
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाइयाँ।
Ravidas Jayanti Ki Bohat Bohat Shubhkaamnaayein.

जन्म जात मत पूछिए, का जात और पात,
रैदास पूत सम प्रभु के कोई नहिं जात-कुजात।
Happy Guru Ravidas Jayanti.

कह रैदास तेरी भगति दूरि है,
भाग बड़े सो पावै,
तजि अभिमान मेटि आपा पर,
पिपिलक हवै चुनि खावै।
Happy Guru Ravidas Jayanti.

व्यक्ति पद या जन्म से बड़ा या छोटा नहीं होता है,
वह गुणों या कर्मों से बड़ा या छोटा होता है।
Happy Guru Ravidas Jayanthi.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा गुरु रविदास जयंती पर ये हिंदी विशेज आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।