Golden Thoughts of Life in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम गोल्डन कोट्स पर कुछ सुंदर विचार आपके लिए लेकर आए हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेखगोल्डन कोट्स इन हिंदी विचार आपको पसंद आएंगे।
Table of Contents
Golden Thoughts Of Life In Hindi
बातें छोटी और काम बड़े करने चाहिए,
क्योंकि दुनिया सुनती नही मगर देख सब लेती हैं।
अच्छे कर्म ही लोगो को दूसरो से,
अलग और मुल्यवान बनाते है।
दोस्तो सफलता पाने के लिए एक रात काफी नहीं होती,
उसे पाने के लिए कई रातों तक जागना पड़ता है।
मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है,
मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं।
बात करने का मजा उन लोगो के साथ आता है,
जिनके साथ कुछ बोलने से पहले कुछ सोचना ना पड़े।
जब इंसान अमीर होता है,
तो वह सबको भूल जाता हैं,
और गरीब होता है,
तो सब उसे भूल जाते हैं।
जिन्दगी के मजे छोटी छोटी चीजों मे ही होते हैं,
बडी चीजों से तो सिर्फ दिखावा होता हैं।
जिस तरह लौहे का जंग लोहे को नष्ट कर देता हैं,
उसी तरह इंसान की गलत सोच, इंसान को अपंग बना देती हैं।
सबकुछ किस्मत के सहारे नहीं मिलता,
कुछ चीजें सिर्फ हुनर ही दिला सकता है।
अपने आज मे जीना सिखो क्योंकि,
कल ना आया है और ना ही आएगा।
अगर किसी इंसान को अच्छे से समझना चाहते हो,
तो उसे बोलने दो क्योंकि हर इंसान की सच्चाई,
उसकी जुबान के पीछे छिपी हुई है।
झुकना मत बुराई के आगे ना,
जाने कितनो के होंसले टूट जायेगे।
Self Respect Golden Thoughts Of Life In Hindi
सफल लोग जब कुछ करते हैं,
तब अखबार में हेड लाइन बनता है,
और असफल लोग जब सफल बनते हैं,
तो इतिहास बनता है।
सब सोच का फर्क हैं वरना,
कठिनाइयां हमें कमजोर करने नहीं,
बल्कि मजबूत बनाने के लिए आती हैं।
अगर कोई आपको धोखा दे तो,
उसका भी दिल से धन्यवाद करो,
क्योंकि वहीं लोग आपको सोच,
समझकर भरोसा करना सिखाते हैं।
वो इंसान ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं,
हासिल कर सकता है,
जिसे खुद में सिर्फ कमियां ही नजर आती है।
मतलबी जमाना है और नफरतों का कहर है,
दुनिया दिखाती शहद है और पिलाती जहर है।
वक़्त को अपना वक़्त बनाने में,
ज़रा वक़्त लगता है।
ज्ञान का इस्तेमाल करना ही ज्ञानता हैं,
वरना ज्ञान भी एक अज्ञानता ही हैं।
घडी की सुई अपने नियम से चलती हैं,
इसलिए लोग इसका विश्वास करते हैं,
आप भी नियम से चलोगे तो,
लोग आप पर भी विश्वास करेंगे।
मुश्किलें आप पर कितनी ही हावी होने लगे,
मगर आपके मजबूत मन के सामने,
हलकी ही पड़ेंगी।
कोई आप पर यकीन करे या,
ना करे इससे फर्क नहीं पडता,
बस आपको खुद पर यकीन होना चाहिए।
धड़कने तो बेधडक चल रही है,
ना जाने आप क्यू सहमे।
इंसान के कपड़े साफ़ हों या ना हों,
लेकिन नियत साफ़ होनी चाहिए हुए है।
जो सफर का मज़ा लेता है,
वो कहा मंज़िलो का मोहताज़ रहता है।
लाजवाब होते है वो लोग,
जिनके पीछे दुनिया चलती है।
Positive Thinking Golden Thoughts Of Life In Hindi
आप कितनी ही कोशिश करले ,
ये दुनिया आपसे कभी खुश नहीं होगी।
बिना कुछ किये यहाँ कुछ नहीं मिलता,
फिर ये तो आपके सपने है।
कामयाबी आपसे कुछ नहीं मांगता,
कामयाबी सिर्फ आपसे वक्त मानता है।
जब आप अपनी खासियत जान जाओगे,
बस तभी तो आप ख़ास बन जाओगे।
दिखवा वही करता है जो जिंदगी में,
कुछ नहीं करता है।
लोग तो ताने मारेंगे ही क्योंकि,
वो खुद वो काम नहीं कर सकते,
जो वो खुद नहीं करना चाहते।
टालने वाले नहीं,
कुछ करने वाले दुनिया में आगे बढ़ते है।
इस दुनिया में इंसान की हर चीज मिल जाती है,
लेकिन मिलती नहीं है तो सिर्फ खुद की गलती।
किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराएं,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।
जो आपने सोचा है,
वो ज़रूरी नहीं मिल जाए,
मगर जो भगवान ने सोचा है,
वो ज़रूर मिलेगा।
अगर आपका मन इस पल में है,
तो आपका हर पल बेहतरीन है।
समय को बर्बाद मत कीजिए,
क्योंकि समय ही एक ऐसी चीज है,
जो आप को सफल बना सकें।
Emotional Golden Thoughts Of Life In Hindi
दोष और पाप हमारी,
प्रगति में सबसे बड़े बाधक हैं।
इंसान के अंदर वो ताकत होती है,
कि अगर इंसान जीतने की ठान ले,
तो वो जीत सकता है।
हर तरफ तेरा ही सरूर होगा,
जब लोगो में तेरे नाम का गरूर होगा।
अपनी गलती को कभी मत छुपाना,
उस गलती को बाहर लाओ,
और उससे कुछ सीखने की कोशिश करो।
रास्ता कितने भी खराब हो,
उस खराब रास्ते पर एक बार चलना सीख गया,
तो दुनिया के कोई भी तुम्हें गिरा नहीं पाएगा।
जब तक मुश्किल नहीं आएगी,
तब तक जीतने का मजा नहीं आएगा।
स्वार्थ अहंकार और लापरवाही की मात्र,
बढ़ जाना ही व्यक्ति के पतन का कारण होता हैं।
मुसीबतों से भागते जाओगे,
तो एक नई मुसीबत आपके सामने आजाएगा,
जीवन में मुसीबतों का सामना करना ही जीवन का सत्य है।
दुनिया को समझने से पहले खुद को मजबूत कर लो,
नहीं तो ये दुनिया कुचल के रख देगी आपके होंसलो को।
अगर तैरना सीखना है,
तो पानी में उतरना होगा।
कुछ लोग बड़े बेचैन रहते है,
जिन्हे हर बात याद रहती है।
हमारे जीवन की सबसे बड़ा सौभाग्य ये हैं,
कीजब हम रूठ जाये तो हमें मनाने वाला भी कोई होना चाहिए।
किनारे पर बैठकर,
कोई गोताखोर नहीं बन सकता।
Motivational Golden Thoughts Of Life In Hindi
आपके जीवन में केवल संस्कार ही,
आपकी दुनिया के सामने असल पहचान करवाते हैं।
ज्ञान को कर्म का सहयोग न मिलें तो कितना ही,
उपयोगी होने पर भी वह ज्ञान निरर्थक हैं।
जो प्राप्त नहीं हो पाता है,
बस वही याद रह जाता है,
वरना बाकी देती तो बहुत कुछ है ये ज़िंदगी हमें।
वही जीवित हैं, जिसका मस्तिष्क ठंडा,
रक्त गर्म ह्रदय कोमल और पुरुषार्थ प्रखर हैं।
ईश्वर हमें दोनों तरीकों से आजमाता है,
देकर भी और लेकर भी इसलिये हर परिस्थिति में धीरज रखो।
पैसों के साथ व्यवहार भी कमाना जरुरी है साहब,
कहीं ऐसा न हो आपके पास पैसा तो है,
लेकिन रिश्ते-नाते,दोस्त ना रहे।
इस दुनिया में तुम्हें सब कुछ मिल सकता है,
बस तुम्हें पाने की ज़िद होनी चाहिए।
व्यक्ति अपनी जिंदगी को तभी सफल बना सकता हैं,
जब उसके इरादों में उससे भी ज्यादा जान हो।
इस दुनिया में अक्सर लोग किसीको स्मरण करके भूल जाते है,
लेकिन उसका हिसाब लगाना कभी नहीं भूलते।
सफलता की राहों में ठोकर तो खाना ही है,
लेकिन ठोकर खाकर जिसने खड़ा हुआ,
वही इंसान सफलता पा सकता है।
हर परिश्रम के साथ तेरा कर्म जुड़ता है,
इसलिए जो भी कर परिश्रम से कर।
इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है,
जो कुछ भी करना चाहता है उसके लिए।
लाजवाब होते है वो लोग,
जिनके पीछे दुनिया चलती है।
Love Golden Thoughts Of Life In Hindi
जिस रिश्ते में कद्र नहीं उसमें रहने से,
अच्छा उस रिश्ते को खत्म कर देना अच्छा होता है,
क्योंकि वहाँ हमारा आत्म-सम्मान ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
अभिमानी व्यक्ति सभी की तुलना में,
खुद को बड़ा समझता है,
और स्वाभिमानी व्यक्ति,
सबको बराबर समझता है।
जैसा चल रहा है अगर इसे जिंदगी मानते,
हो तो वाकई मौत खूबसूरत होगी।
कुदरत का पहला उसूल जो कुछ तुम बांटोगे,
वो तुम्हारे पास बेहिसाब होगी,
फिर वो चाहे इज़्ज़त हो,
नफ़रत हो, प्यार हो या मोहब्बत।
कभी कभी हम ना समझमें समय पर पैर रख देते है,
इसीलिए हमारे जीवन में हम विविध कठिनाइयों में फस जाते है।
ये जिंदगी आप कि है और सिर्फ,
आप को इसे बेहतर बनाने का हक है,
बेहतर जीने का हक है,
और हर फैसला लेने का अधिकर है।
अपना नाम कमाने के लिए मीलों तक,
चलना पड़ता है,
खुद को मेहनत की आग में तपाना पड़ता है,
क्योंकि तुम्हारे अंदर का हीरा तुम्हें ही,
तराशना है।
जब अभी सांसे चल रही है,
तो आपने क्यू कदमो को रोक लिया है।
अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक,
पालन करने से बड़ा कोई धर्म नही हैं।
अकेले चलोगे तो हर कठिनाई से,
लडना सीख जाओगे,
और यदि भीड मे चलोगे तो दूसरो के,
बनाये साये मे ही छिपना पडेगा।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Attitude Quotes in Hindi
- Buddha Quotes in Hindi
- Zindagi Quotes in Hindi
- Osho Quotes in Hindi
- Acchi Baten
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा Golden thoughts in hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।
golden thoughts of life in hindi
self respect golden thoughts of life in hindi
positive thinking golden thoughts of life in hindi
emotional golden thoughts of life in hindi
गोल्डन कोट्स इन हिंदी
लेटेस्ट गुड थॉट्स इन हिंदी
motivational golden thoughts of life in hindi
love golden thoughts of life in hindi
golden thoughts in hindi
real life golden thoughts of life in hindi
success golden thoughts of life in hindi
relationship golden thoughts of life in hindi
golden thoughts of life in hindi and english