Positive Thoughts in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम सकारात्मक पर कुछ सुंदर विचार आपके लिए लेकर आए हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख प्रेरणादायक सकारात्मक विचार आपको पसंद आएंगे।
Table of Contents
Positive Thoughts in Hindi
जीवन मिलना भाग्य की बात है मृत्यु होना समय की बात है,
पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये कर्मों की बात है।
अगर आप उन बातों और परिस्थितियों,
की वजह से चिंतित हो जाते हैं,
जो आपके नियंत्रण में नहीं,
तो इसका परिणाम समय की बर्बादी और भविष्य का पछतावा हैं।
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका, उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो।
दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं,
बस सही वक्त पर कबूल होती है।
दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा,
जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा।
अपनी सोच को काबू में रखिए,
क्योकि आपकी सोच ही असलियत का रुप लेगी।
बुरा वक्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा सबर आजमाना होता है।
ज़िंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं,
ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं, परमात्मा और अंतरआत्मा।
जिसने अपने को वश में कर लिया है,
उसकी जीत को देवता भी हार में नही बदल सकते।
सब्र कोई कमज़ोरी नही होती है,
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती।
Positive Thinking Golden Thoughts Of Life In Hindi
कितना भी पकडलो फिसलता ज़रूर है,
ये वक्त है जनाब बदलता ज़रूर है।
पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो,
कि पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही ना मिले।
जिंदगी के सफर में,
बस इतना ही सबक सीखा हैं,
सहारा कोई कोई ही देता हैं,
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं।
काम आनंद तब देता है,
जब आप उसे फल की चिंता के बगैर करते है।
आपकी उदासी इस बात की गवाह है,
कि आपने दुखो को कितना गंभीर ले लिया है।
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।
ना हारना जरूरी है,
ना जीतना जरूरी है,
जिंदगी एक सबक है,
सीखना जरूरी है।
यह जिंदगी तो खुद ही,
एक सिलसिला है धूप और छांव का,
फिर क्यों करना अफसोस ए-दोस्त,
किस्मत के उस बेरुखे बर्ताव का।
आप दुखो को गिनने बैठ जाओगे,
ज़ाहिर है खुशियों की गिनती भूल जाओगे।
एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय अपनी पूरी,
आत्मा उसमें ड़ाल दो और बाकि सबकुछ भूल जाओ।
अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता।
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है,
लोग भी रास्ते भी एहसास भी,
और कभी कभी हम खुद भी।
अगर किस्मत आज़माते-आज़माते थक गये हो,
तो कभी खुद को आज़माईये नतीजे बेहतर होंगे।
प्रेरणादायक सकारात्मक विचार
खुद के बारें में न किसी पीर से पूछो न किसी फ़क़ीर से,
पूछो बस कुछ देर आँखें बंद कर अपने ज़मीर से पूछो।
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
जीतने वाला ही नहीं,
बल्कि कहाँ पर क्या हारना है,
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है।
दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता,
एक मुश्किल में साथ देने वाला,
दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
अपनी झोपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर हैं।
अपनी झोपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर हैं।
जब इंसान की जरुरत बदल जाती हैं,
तो उसका आपसे बात करने का,
तरीका बदल जाता हैं।
मुसीबतो में खिलखिलाइये,
ज़िंदगी महक उठेगी।
ज़िंदगी तक़लीफ़े इसलिए देती है,
कि ज़िंदगी क्या है आपको पता चल सके।
ज़माने की खुशियों में सिर्फ मज़ा होगा,
मगर असली आनंद तो उस परमानन्द में ही होगा।
मुसीबते जब करीब आती है,
तभी हमे अंदर मजबूती के करीब ले जाती है।
मुस्कुराता चेहरा मेकअप वाले चेहरे से,
लाख सुन्दर होता है।
Life Positive Thoughts In Hindi
इतने कठोर लफ्ज़ कभी मत बोलना,
कि सामने वाले के दिल को ठोकर लग जाए।
थोड़ा वक़्त तो दो वक़्त को,
वो आपका वक़्त किसी वक़्त ज़रूर सुधारेगा।
आइना दिखाने का भी आजकल कोई फायदा नहीं,
कौन-सा लोगो को खुद को देखना होता है।
किसी का गुस्सा किसी पर निकालते है,
गलत खुद होते है,
गलत औरो को बता देते है।
मन की चालाकियाँ है साहब,
बाकि ज़िंदगी तो नादान ही है।
ना जाने क्यू कुछ मजबूत रिश्ते,
बहुत आसानी से टूट जाते है।
भला बुरा सुनाने में दुनिया,
भगवान को पीछे नहीं छोड़ती,
फिर आप तो इंसान है।
आप कितनी ही शिकायते करलो,
ज़िंदगी चलाएगी फिर भी अपनी मर्ज़ी ही।
Love Positive Thoughts In Hindi
एक हाथ में दुनिया रखो,
और एक हाथ में दुनिया बनानेवाला,
यही समझदारी है।
कच्चे खिलाडी हो अभी आप कोई नहीं,
धीरे धीरे ज़िंदगी का खेल सीख जाओगे।
बाते जब घर करने लगती है,
ज़िंदगी तब बेघर होने लगती है।
हमें लगातार पवित्र विचार करते रहना चाहिए,
हमारे बुरे संस्कारों को दबाने का एकमात्र साधन यही है।
दीपक कभी नहीं बोलता बल्कि,
उसका प्रकाश उसका परिचय देता,
ठीक उसी तरह से आप खुद के बारे में कुछ भी न बोले,
बस अच्छे काम करते रहें वही अच्छे काम आपका परिचय देंगे।
दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से,
अच्छा है,
खुद की नजरों में अच्छा बने।
जिंदगी का अलग ही खेल है,
जो दिल से निभाता है उसे कोई पूछता नहीं,
और जो छोड़ देते हैं उन्हें लोग याद करते हैं।
अगर आपके अंदर संघर्ष और धैर्य है,
तो आप बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं।
लगातार struggle से ही,
सफलता का रास्ता बनाया जा सकता है।
कभी-कभी ना चाहते हुए भी मुस्कुराना पड़ता है,
घर वाले परेशान ना हो इसलिए,
यह सब दिखावा करना पड़ता है।
Good Morning Positive Thoughts In Hindi
कुदरत ने हमें हीरा बनाया है,
बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा।
ना कोई खास जात नहीं,
खून चाहिए जितने के लिए तो बस,
कुछ कर जाने का जुनून चाहिए।
यदि आप चार सफल व्यक्ति,
के बीच में रहते हो तो,
पूरी संभावना है कि,
पांचवें सफल व्यक्ति आप ही होंगे।
रास्ते मिल जाएंगे मुश्किलों में भी इरादे मजबूत तो हो,
हर मंजिल कदमों में होगी बस पाने का जुनून तो हो।
Negative लोगों से हमेशा दूर रहे,
क्योंकि उनके पास हर solution,
के लिए नया problem होता है।
चाहे आप जितना दम लगा लो,
आपका भविष्य,
आपके वर्तमान पर निर्भर है।
दुनिया में हर चीज़ उठायी जा सकती है,
पर एक गिरी हुई सोच कभी नहीं उठती।
अगर आपसे कोई कुछ मांगे तो दे दिया करो क्योंकि शुक्र करो,
भगवान ने आपको देने वाला बनाया है,मांगने वाला नहीं।
Positive Thinking Positive Thoughts In Hindi
आपके करम ही आपकी पहचान हैं,
वरना एक नाम के हजारों इंसान हैं।
मुझे अकेले चलने में बड़ा मज़ा आता है,
क्योंकि ना कोई आगे निकलता है,
और ना ही किसी के पिछे छुटने का भय रहता है।
दुसरों के बुरे वक्त पर कभी भी नहीं हंसना चाहिए,
क्योंकि वक्त जब भी वार करता है,
तो चारों तरफ से करता है।
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है।
कुछ भी शुरू करने के लिए हमारा महान होना आवश्यक नहीं है,
लेकिन महान होने के लिए हमे कुछ शुभ आरंभ करना अत्यंत आवश्यक है |
अगर हमे जीवन में कामयाब होना है तो,
हमे हमारी कमजोरी को ढूंढ़ कर उसे अपनी ताकत बनाए |
सफल इंसान हमेशा विपत्तियों में भी,
मौके की तलाश करता है और,
असफल इंसान मौकों में भी,
विपत्तियां देखता है।
दुनिया में अगर छोड़ने जैसा,
कुछ है तो दूसरों से उम्मीद करना,
छोड़ दो।
शिक्षा से पहले संस्कार, व्यापार से पहले,
व्यवहार और भगवान से पहले माता-पिता को,
पहचानना जीवन की अधिकतर कठिनाइयों,
को हल कर देता है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Buddha Quotes in Hindi
- Zindagi Quotes in Hindi
- Osho Quotes in Hindi
- Acchi Baten
- Golden Thoughts of Life in Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा Positive thoughts in hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।