Nirjala Ekadashi Wishes in Hindi

Nirjala Ekadashi Wishes in Hindi | निर्जला एकादशी हिंदी विशेस

Nirjala Ekadashi Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम निर्जला एकादशी हिंदी विशेस आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की निर्जला एकादशी हिंदी विशेस आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा निर्जला एकादशी हिंदी विशेस पसंद आएगा।

Nirjala Ekadashi Wishes in Hindi

Nirjala Ekadashi Wishes in Hindi

विष्णु जिनका नाम हो,
उस प्रभु को निर्जला एकादशी के,
पावन अवसर पर शत-शत प्रणाम,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

मान्यता हैं की निर्जला एकादशी का व्रत करने से,
साल भर में आने वाली समस्त एकादशी का पुण्य प्राप्त हो जाता हैं,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं,
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं,
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं,
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
WISH YOU A VERY HAPPY Nirjala Ekadashi.

एकादशी व्रत से मिलने वाला पुण्य सभी तीर्थों,
और दानों से ज्यादा है,
मात्र एक दिन बिना पानी के रहने से व्यक्ति के,
सभी पापों का नाश हो जाता है,
निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

दो नयनों में क्यों रहें, निरंतर चर्तुर्मास,
एकादशी है निर्जला, रख लो तुम उपवास,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर भगवान विष्णु,
आपके सभी मनोकामनाये पूरी करें हैप्पी निर्जला एकादशी,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

भगवान विष्णु की पूजा तुलसी के बिना पूरी नहीं होती है,
इसलिए निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को,
भोग में तुलसी का प्रयोग अवश्य करें,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

कमलनयन नारायण योगनिद्रा में चर्तुमा जो सोवत हैं,
निद्रा में ही इस कर से उस करवट प्रभु जी होवत है,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

हर घर के आंगन में तुलसी, तुलसी बड़ी महान है,
जिस घर में ये तुलसी रहती है, वह घर स्वर्ग समान है,
निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

दो नयनों में क्यों रहें, निरंतर चर्तुर्मास,
एकादशी है निर्जला, रख लो तुम उपवास,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
WISH YOU A VERY HAPPY Nirjala Ekadashi.

ताल बजे, मुदंग बजे,
बजे हरि की वीणा,
जय राम, जय राम कृष्ण हरि,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है,
जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

गोविंद, तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाज़ार हो गये,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गये,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

निर्जला एकादशी के दिन गीता का पाठ,
भगवान विष्णु की मूर्ति के समाने बठकर करने से,
पित्रों का आशीर्वाद प्राप्त होता है,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

व्‍यक्ति जो चाहे बन सकता है,
यदि, विश्‍वास के साथ इच्छित वस्‍तु पर लगातार चिंतन करें,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

हर घर में भगवान विष्णु विराजे,
हर घर में यश वैभव और समृद्धि आवे,
हैप्पी निर्जला एकादशी।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

आपके घर भी मंगल गीत गाये जाएं,
इस निर्जला एकादशी में आपके घर सुख,
समृद्धि और खुशियां हज़ार आएं,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्‍छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
WISH YOU A VERY HAPPY Nirjala Ekadashi.

आज गुलशन का नज़ारा नायाब होगा,
सबके गुलाब से प्यारा मेरा गुलाब मेरा “हरी” होगा,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

ए जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज़ नहीं,
हम श्री हरी के चरणों में रहते हैं,
वहां तेरी भी कोई औकात नहीं,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

व्रत भंग दोष- शास्त्रों के मुताबिक,
अगर निर्जला एकादशी करने वाला व्रती,
व्रत रखने पर भी भोजन में अन्न खाए,
तो उसे चांडाल दोष लगता है,
और वह मृत्यु के बाद नरक में जाता है,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

किसी के पास ego है किसी के पास attitude है,
मेरे पास तो मेरा श्रीहरि है वो भी बड़ा cute है,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

निर्जला एकादशी के दिन दूध में,
केसर मिलाकर अभिषेक करने से,
भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

तुलसी प्रिय विष्णु उठो, उठो हे देवा, सृष्टि के दाता उठो,
करो पूर्ण सब काम, जिनसे बने जग में हमारा भी नाम,
हैप्पी निर्जला एकादशी।
WISH YOU A VERY HAPPY Nirjala Ekadashi.

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “हरी” मेरी तो किस्मत ही बदल गई,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

बाज़ार के रंगो में रंगने की मुझे ज़रुरत नहीं,
मेरे कान्हा की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

विष्णु की माया बन जाऊं,
एक अनकही कहानी बन जाऊं,
मेरे भगवान की कृपा हो तो,
मैं निश्चल श्वेत मन की काया बन जाऊं,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

एकादशी व्रत का संकल्प लें,
यदि पूरे साल की एकादशी प्रारंभ करना चाहते हैं,
तो उसके लिए भी संकल्प करें,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
WISH YOU A VERY HAPPY Nirjala Ekadashi.

मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे तो मेरे श्रीहरि ने संभाल लिया है,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

एकादशी के दिन सूर्योदय पूर्व उठकर स्नानादि से,
निवृत्त होकर श्वेत स्वच्छ वस्त्र धारण करे,
और पूजा स्थान को स्वच्छ करके गंगाजल छिड़कें,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

काश बिहारी जी, तुम आते वोट डालने के बहाने,
स्याही लगाने के बहाने हाथ पर हमारा दिल रख देते,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

भगवान विष्णु आपको,
सुख, शांति, समृद्धि,
यश और कीर्ति प्रदान करें,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

निर्जला एकादशी के दिन दातुन से,
दांत साफ नहीं करना चाहिए क्योंकि,
मान्यता है कि एकादशी वाले दिन किसी पेड़ की,
टहनियों को तोड़ने से भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
WISH YOU A VERY HAPPY Nirjala Ekadashi.

एकादशी वाले दिन किसी के साथ गलत शब्दों का,
प्रयोग न करें साथ ही अपने मन को शांत रखें,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

पेड़ के नीचे रखी भगवान की टूटी मूर्ति को देख कर समझ आया,
कि परिस्थिति चाहे कैसी भी हो पर कभी ख़ुद को टूटने नही देना,
वरना ये दुनिया जब टूटने पर भगवान को घर से निकाल सकती है,
तो फिर हमारी तो औकात ही क्या है,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

मेरे श्री हरी की कृपा जो मुझ पर होगी,
मेरे सिर पर आई फिर हर मुश्किल दूर होगी,
करना तुम भी मन से व्रत आज का,
निर्जला एकादशी देगी तुम्हें शुभ फल,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

हम प्रार्थना करते हैं कि,
भगवान विष्णु आपके जीवन में आने वाली,
सभी बाधाओं को दूर करें और सारी मनोकामना पूरी करें,
निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
WISH YOU A VERY HAPPY Nirjala Ekadashi.

इस दिन व्यक्ति को मांस,
मदिरा जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए,
बल्कि इस दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

व्रती को स्वर्ण दान का फल मिलता है,
हवन, यज्ञ करने पर अनगिनत फल पाता है,
व्रती विष्णुधाम यानी वैकुण्ठ पाता है,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित कर,
करो मन लगाकर उनका ध्यान,
करेंगे वह आपकी हर इच्छा पूरी,
होगा पूरा दिल का हर अरमान,
निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

भगवान विष्णु को मनाएं, उन्हें नींद से जगाएं,
इस निर्जला एकादशी को, विष्णु जी से आशीर्वाद पाएं,
निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY NIRJALA EKDASHI.

अभी तो बस इश्क़ हुआ है कान्हा से,
मंज़िल तो वृंदावन में ही मिलेगी,
राधे राधे निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं।
WISH YOU A VERY HAPPY Nirjala Ekadashi.

तुलसी प्रिय विष्णु उठो, उठो हे देवा, सृष्टि के दाता उठो,
करो पूर्ण सब काम, जिनसे बने जग में हमारा भी नाम,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

मेरे दिल को बना कर ” Teddy,
अपने दिल से लगा लो ना तुम , मेरे श्याम,
रख लो महफूज़ यादों की माफिक,
दिल से मुझे अपना लो ना तुम,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
HAPPY Nirjala Ekadashi.

वाह रे मेरे साँवरे,
तू और तेरा इश्क,
जो तुझे जान ले,
तू उसी की जान ले, राधे राधे,
निर्जला एकादशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
WISH YOU A VERY HAPPY Nirjala Ekadashi.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा निर्जला एकादशी हिंदी विशेस आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।