Janmashtami Wishes in Hindi

150+ Janmashtami Quotes & Wishes in Hindi | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई संदेश

Janmashtami Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई संदेश आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई संदेश आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई संदेश पसंद आएगा।

Janmashtami Quotes in Hindi

Janmashtami Wishes in Hindi

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें।
हैप्पी जन्माष्टमी

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है,
अपनी कृपा सदैव सब पर बनाए रखना,
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।

जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं,
जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं,
हैप्पी जन्माष्टमी।

वित्र पर्व आज का दिन हैं,
लिया जनम हमारे कृष्णा ने,
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं,
जय किशन, जय किशन,
जय घोष से विश्व धन्य हैं,
श्रीकृष्ण जन्‍माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे,
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे ऐसे मनमोहक हैं,
श्रीकृष्ण हमारे ! कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास,
श्रीकृष्ण जन्‍माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

पलकें झुकें, और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि,
आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए,
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये।

Janmashtami Wishes in Hindi

मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत,
हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत,
यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार,
मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार।

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
जन्‍माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,
न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो,
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं,
बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो।
Happy Krishna Janmashtami.

श्रीकृष्ण के चरण आपके घर आएं,
खुशियों के आप दिये जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे दूर हो जाएं,
ऐसी कृपा प्रभु श्रीकृष्ण की पाएं,
कृष्ण जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
Happy Krishna Janmashtami.

श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा। जय श्री कृष्ण,
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं,
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।

Janmashtami Shayari in Hindi

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी,
हैप्पी जन्माष्टमी।

न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,
न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो,
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं,
बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो।

दही की हांडी,
बारिश की फुहार,
माखन चुराने आए नंदलाल,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार,
दही हांडी की शुभकामनाएं।

छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो।
Happy Krishna Janmashtami.

पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं मेरे कन्हैया,
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाएं,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

गोपाल सहारा तेरा है, नंदलाल सहारा तेरा है,
तू मेरा है और मैं तेरा हूँ, मेरा सहारा और कोई नहीं,
तू माखन चुराने वाला है, तू चित को चुराने वाला है,
तू गाय चराने वाला है, तू बंसी बजाने वाला है,
ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है,
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

पल पल हर पल तुमको पुकारू,
जनम जनम से बाट निहारु,
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू,
अपने बाग का फूल समझ कर,
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा।

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
Happy Krishna Janmashtami.

Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnaye

गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं।
Happy Krishna Janmashtami.

देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी,
हैप्पी जन्माष्टमी।

कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।

कैसे तुम बिन जीए जा रहे है,
तेरे मिलने की उमीद लेकर, गम के आंसू पीये जा रहे है,
श्याम सुन्दर कहा खो गए हो, हम प्यार तुमसे किये जा रहे है।

होता है प्यार क्या?
दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया,
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है।
Happy Janmashtami.

हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा,
जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ।

कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया,
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां।

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
Happy Krishna Janmashtami.

Krishna Janmashtami in Hindi

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्‍मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया,
कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं।

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई।

राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास,
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी,
हैप्पी जन्माष्टमी।

मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।

बाल रूप है सब को भाता,
माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला,
बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई।

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया,
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।

गोकुल में जो करें निवास,
गोपियों संग जो रचाएँ रास,
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया,
जय श्री कृष्ण।
Happy Krishna Janmashtami.

Krishna Janmashtami Wishes in Hindi

इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आए और माखन मिश्री के,
साथ सारे दुःखों और कष्ट को भी ले जाएं,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई।

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
Happy Janmashtami.

जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
यही कामना करते हैं कि,
श्रीकृष्ण की कृपा आप और,
आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे,
आपको और आपके पूरे परिवार को शुभ जन्माष्टमी।

माखन -चोर नन्द -किशोर, बाँधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ,
श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

गोकुल में उनका निवास,
करते हैं गोपियों के संग रास,
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया,
जन्माष्टमी मंगलदायक हो।

टकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।
Happy Janmashtami Wishes.

कृष्ण की महिमा,
कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा,
कृष्ण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं,
ठीक वैसे हीं जैसे, प्यार में श्री कृष्ण का नाम राधा,
और राधा का नाम श्री कृष्ण होता हैं,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।

हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित,
हो जाए लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सब के दुलारे,
हैप्पी जन्माष्टमी कन्हैया।

राधा की भक्ति,
मधुर मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास,
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास।

नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।

गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

हम सबके मन में विराजित,
लोक-पालक, ब्रह्मांड नायक, राजाधिराज श्री कृष्ण के,
श्यामवर्णीय, चतुर्भुज, अपने 4 हाथों में शंख,
चक्र, गदा और कमल धारण किये,
कई माणिक रत्नों के आभूषण से सुसज्जित,
सुन्दर वेशभूषा से सजे रूप को निहारते रहिये,
और प्रेम से कहिये राधे राधे,
आपको जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार,
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार,
बोलो राधे राधे।

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई संदेश आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।

janmashtami quotes in hindi

janmashtami wishes in hindi

krishna janmashtami quotes in hindi

happy janmashtami in hindi

janmashtami shayari in hindi

shree krishna janmashtami ki hardik shubhkamnaye in hindi

hindi happy janmashtami images

krishna janmashtami in hindi

krishna janmashtami wishes in hindi

krishna janmashtami wishes hindi