Guru Purnima Wishes, Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम गुरु पूर्णिमा पर सन्देश आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह के गुरु पूर्णिमा पर सन्देश आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा गुरु पूर्णिमा पर सन्देश पसंद आएगा।
Guru Purnima Wishes, Quotes in Hindi
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुदेवो महेश्वर,
गुरुः साक्षात परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम,
Happy Guru Purnima.
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण,
शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार,
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु गूगल दोहू खड़े, काके लागूं पांये,
बलिहारी गुरु आपने, गूगल दियो बनाये।
एक गुरु में शक्ति है की वो किसी के जीवन की दिशा बदल कर,
उसकी दिशा बदल दे, भाग्यशाली हु मैं की ऐसा एक गुरु मेरे साथ है,
गुरु पूर्णिमा के पर्व पर सादर प्रणाम।
Happy Guru Purnima.
गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,
खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन,
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर बड़ी विजय है प्यार।
Happy Guru Purnima.
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वर,
गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नम,
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।
धरती कहती, अंबर कहते बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु तुम्हें कुछ देता नहीं है,
वो तुम्हें पैदा करता हैं,
शुभ गुरु पूर्णिमा।
जीवन में दिया जो पहला ज्ञान,
उन गुरु को मेरा कोटि प्रणाम,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां-बाप की मूरत है गुरु,
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणा।
Happy Guru Purnima.
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है,
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है,
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।
हीरे की तरह तराशा गुरु नेजीवन को आसान बनाया,
गुरु नेअंदर विश्वास जगाकर तुम भीअपने,
आप को धनवान करोगुरु पूर्णिमा की बधाई।
गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान,
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें।
गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,
जीवन में साद बनाए रखना अपना प्यार,
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल।
Happy Guru Purnima.
जिसके प्रति मन मे सम्मान होता है,
जिसकी डाट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतो को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण,
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं।
जीने की कला सिखाते हैं शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते हैं शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
Happy Guru Purnima.
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार,
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते,
हैप्पी गुरु पूर्णिमा।
शांति का पढाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है,
ज्ञान, चरित्र, संस्कार और दयावान बनने की हमने शिक्षा पाई है,
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर बड़ी विजय है प्यार,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल।
Happy Guru Purnima.
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य,
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं,
विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं,
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है।
Happy Guru Purnima.
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना,
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
Happy Guru Purnima.
वक्त भी सिखाता है टीचर भी,
पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है,
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है,
शुभ गुरु पूर्णिमा। 2022.
करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय,
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय,
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय,
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई।
माँ-बाप की मूरत है गुरु,
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम,
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें।
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण,
शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण,
गुरु पूर्णिमा 2022 की शुभकामनाएं।
गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरा अनमोल,
हैप्पी गुरु पूर्णिमा।
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
आप झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
आप जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है,आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा।
गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं,
शुभ गुरु पूर्णिमा।
मैं तो सात संमुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय,
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई।
करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय,
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।
Happy Guru Purnima.
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है,
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल,
हैप्पी गुरु पूर्णिमा। 2022.
गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये,
और मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये,
Aapko Guru Purnima Ki Hardik Subhkamnaye.
गुरु से भेद न मानिए,
गुरु से रहे न दूर,
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है,
आंखें रहते सूर,
शुभ गुरु पूर्णिमा।
वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है कि,
गुरु सिखाकर इम्तिहान लेता है और,
वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है,
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं।
जब भी मैं कुछ के बारे में उलझन में हूं,
तो मेरे पास हमेशा मेरे लिए चीजों को आसान बनाने के लिए,
आपके पास है। आप के लिए खुश गुरु पूर्णिमा।
गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश,
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें।
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण,
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।
Guru Purnima Ki Subh Kamnaye.
आपसे ही सीखा और जाना, आप को ही गुरुवर माना,
सीखा सब आपसे हमने कलम का आशय भी आपसे जाना,
गुरुपूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई।
गुरु मैसेज फ़ॉर टीचर- “गुरु पूर्णिमा के अवसर पर,
मैं आपको गर्म शुभकामनाएं भेज रहा हूं,
आप शिक्षक हैं मैं हमेशा अपने जीवन में देखता था,
जो मुझ पर विश्वास कर सकता था। धन्यवाद और खुश गुरु पूर्णिमा।
शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार,
माटी रख कर चाक पर,
घड़ा घड़े कुम्हार श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो,
शिष्य पाय संस्कार गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं।
ज्ञान का महत्व बताया,
अज्ञानता का मिटाया अधकार,
गुरु ने बताया हमे,
घ्रणा पर विजय है प्यार,
गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई।
मेरी आत्मा को प्रबुद्ध करने के लिए इस शुभ दिन पर मैं,
आपको धन्यवाद देता हूं, शुभ गुरु पूर्णिमा।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते,
हैप्पी गुरु पूर्णिमा।
सच क्या है झूठ क्या है ये ज्ञान कराते आप,
असत्य क्या है और सत्य क्या है महत्व आप बताते,
जब याद नही कुछ भी हमको तब राहो को सरल बनाते है,
आप गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई।
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है,
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है।
गुरुजी सिखाया उगली पकड़ कर हमे चलना,
गुरु ने बताया कैसे गिरने के बाद सभलना,
गुरुजी की वजह से आज हम पहुचे इस मुक़ाम पे,
आज के दिन करते हैं अभिनंदन।
Happy Guru Purnima.
अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आतमसात,
हो जाओ भबसागर से पार,
शुभ गुरु पुर्णिमा।
माटी से मूरत गढ़े,
सद्गुरु फूंके प्राण,
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु,
भव से देता त्राण,
शुभ गुरु पूर्णिमा।
Happy Guru Purnima.
करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय,
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय,
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय,
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई।
आज अपने गुरु को श्रद्धांजलि देने का सबसे अच्छा दिन है,
गुरु पूर्णिमा के इस शुभ दिन पर, अपने गुरु,
हे गुरू पूर्णिमा के चरणों का पालन करने के लिए अपने जीवन की शपथ लें।
Happy Guru Purnima.
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा गुरु पूर्णिमा पर सन्देश आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।