Basant Panchami Saraswati Puja Wishes in Hindi

Basant Panchami Saraswati Puja Wishes in Hindi | बसंत पंचमी हिंदी विशेस

Basant Panchami Saraswati Puja Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम बसंत पंचमी हिंदी विशेस आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की बसंत पंचमी हिंदी विशेस आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा बसंत पंचमी हिंदी विशेस पसंद आएगा।

Basant Panchami Saraswati Puja Wishes in Hindi

Basant Panchami Saraswati Puja Wishes in Hindi

इस साल का यह बसंत,
आपको खुशियां दें अनंत,
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन के रंग,
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।
Happy Basant Panchami.

उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली,
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
A Very Happy Vasant Panchami.

मां सरस्वती आपको वरदान दे,
हर दिन आपको ख़ुशियो से भर दें,
दुआ हमारी है दोस्त खुदा से,
जिन्दगी को सफलता से भर दें।
Happy Vasant Panchami.

लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्यौहर,
आओ हम सब मिलके मनाएं,
दिल में भरकर उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की बधाई।
Vasant panchami ki,
Hardik shubh kamnaye.

किताबों का साथ हो,
पेन पर हाथ हो,
कोपिया आपके पास हो,
पढाई दिन रात हो,
जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Vasant Panchami.

विद्या दायिनी, हंस वाहिनी माँ भगवती,
तेरे चरणों में झुकाते शीष हे देवी,
कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष,
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश।
Happy Vasant Panchami.

हे वीणा पुस्तक धारिणी देवी,
आप ललित कलाओं से युक्त तथा प्रकाश स्वरूपा हैं,
हे कुन्ठा रूपी विष को दूर करने वाली देवी,
आपके चरण कमलों में मेरी आस्था रहे,
हे सरस्वती देवी,आपकी जय हो,
हम सब आपके चरणों में प्रणाम करते हैं।
Happy Vasant Panchami.

पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
हैप्पी वसंत पंचमी।
Vasant panchami ki
Hardik shubh kamnaye.

कमल पुष्प पर आसीत मां, देती ज्ञान का सागर मां,
कहती कीचड़ में भी कमल बनों, अपने कर्मो से महान बनों,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

सरसों के पीले-पीले फूल खिले,
बरसे रंग पीला आसमान से,
सबके जीवन में महके सुगंध,
आपको बसंत पंचम की बधाई,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
A Very Happy Vasant Panchami.

हल्के-हल्के से हो बादल,
खुला-खुला सा हो आकाश,
मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की,
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।

बसंत आई है, खुशियाँ लायी है,
कोयल की मधुर गीत, चारों ओर सुगंध छाई है,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy Vasant Panchami.

सरस्वती को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब बसंत है आई।
Happy vasant Panchami.

हो सकता हैं की माँ सरस्वती आपको अपने आशीर्वाद,
से स्नान कराये और आप एक स्वस्थ जीवन जी सके।
Happy Basant Panchami.

फूलों की वर्षा,शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबू,अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,वसंत पंचमी का त्योहार,
हैप्पी वसंत पंचमी।

जैसे प्रकृति उज्जवल रंगों में बदल रही है,
वैसे ही आपका जीवन भी खुशियों में बदल जाए,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
A Very Happy Vasant Panchami.

मौसम की नजाकत है,
हसरतों ने पुकारा है,
कैसे कहे की कितना याद करते है,
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

चंदन की खुशबू, खुशियों की बहार,
फूलों की वर्षा, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, वसंत पंचमी का त्योहार।
Happy vasant Panchami.

वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन,
हर वार हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार,
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं,
हैप्पी बसंत पंचमी।

सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
Happy vasant Panchami.

श्वेताम्बर हैं जिसका हंस हैं वहां,
जिसका वीणा, पुराण जो धारण करती,
ऐसी मां शारदा मैं करू तेरी भक्ति,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।

इस साल का यह बसंत,
आपको खुशियां दें अनंत,
प्रेम और उत्साह से,
भर दें जीवन में रंग।
Happy vasant Panchami.

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी गुजर ही जाता है।
Happy vasant Panchami.

उम्मीदों की धूप और आंखों में प्यार,
खुशियों से भरा हो, बसंत का यह त्योहार,
खिलती रहे मुस्कान आपकी,
बसंत लाए खुशियां हज़ार,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।

मां सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको,
सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं।

माँ जब भी तुझको पुकारा है,
बिन मांगे सब पाया है,
ए माँ मेरी गुनाहों को,
मेरे मैं कुबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ,
बस यही आशा रखता हूँ,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
A Very Happy Vasant Panchami.

मंदिर में बजती हैं घंटियां,
सजती हैं हर घर पूजा की थाली,
पहाड़ों पर खिलती है सूरज की लाली,
जीवन में सदा छाई रहे खुशहाली,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।

तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आँगन,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

सर्दी को तुम दे दो विदाई, वसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब वसंत है आई,
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां सरस्वती का वसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार,
हर काम आपका हो जाए सफल,
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।
A Very Happy Vasant Panchami.

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो वसंत पंचमी का त्योहार।
Happy vasant Panchami.

उमंग दिल में और आँखों में है प्यार,
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार,
शरद की फुहार, किरणें सूरज की,
हो शुभकामना आपको बसंत की।
Happy vasant Panchami.

तू स्वर की देवी है, संगीत तुझसे,
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे,
हम हैं अकेले, हम हैं अधूरे,
तेरी शरण में हैं हम, हमें प्यार दे मां,
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।
A Very Happy Vasant Panchami.

बसंत के आगमन से सरोबार मन करता हैं,
सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।
Happy vasant Panchami.

बहारो में बहार बसंत,
मीठा मौसम मीठी उमंग,
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग,
हैप्पी बसंत पंचमी।

तुम इस कदर मुझमे समा गए हो,
जैसे बसंत की रुत में रंग समाये,
कहने को तो हो दूर मुझसे ऐ सनम,
पर दिल में धड़कन बन रहते हरदम,
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनायें।
Happy vasant Panchami.

लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
हैप्पी बसंत पंचमी।

या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

बिन बुलाए भी जहां,
जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी माँ,
जहां यह बंदा सुकून पाता है,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
A Very Happy Vasant Panchami.

प्रकृति के प्राकृतिक श्रृंगार महोत्सव पर्व एंव ज्ञान,
संगीत, कला की देवी माँ सरस्वती के पूजा दिवस,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामानाएं।

कमल पुष्प पर आसीत मां,
देती ज्ञान का सागर मां,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मों से महान बनो,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

फूलों की वर्षा शरद की फुहार सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार चन्दन की खुशबु अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको बसंत पंचमी का त्योंहार।
Happy vasant Panchami.

हो जाओ तैयार, माँ सरस्वती आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से,
गूँज उठेगा आँगन।
Happy vasant Panchami.

कमल पुष्प पर आसीत मां,
देती ज्ञान का सागर मां,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मों से महान बनो,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

सरस्वती मां आपके साथ हो,
मां का आशीर्वाद मिलता रहे आपको,
हर दिन,हर महीने,हर साल,
हो मुबारक आप सबौ को,
वसंत पंचमी का त्योहार।

हो जाओ तैयार, माँ सरस्वती आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ सरस्वती आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से,
गूँज उठेगा आँगन,
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
A Very Happy Vasant Panchami.

ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वर्ना बसंत पंचमी में एक पतंग मेरे नाम का भी उड़ा लेना,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
हैप्पी बसंत पंचमी।

थोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुआर,
बहार का मौसम आने को तैयार,
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार।

इससे पहले की शाम हो जाये मेरा SMS ओरो,
की तरह आम हो जाये और सारे मोबाईल नेटवर्क,
जाम हो जाये आपको बसंत पंचमी की शुभ कामनायें।
Happy vasant Panchami.

इंसान को ज्ञान की प्राप्ति,
माँ सरस्वती की कृपा और,
अपनी परिश्रम से होती है,
जब इन्सान को ज्ञान हो जाता है,
तो उसके जीवन के सारे,
अभाव खत्म हो जाते है,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

माता सरस्वती आपको ज्ञान और बुद्धि दें,
जिससे आप दुनिया में अपना तथा अपने,
माता-पिता का नाम रोशन कर सकें,
आप पर सदैव माँ सरस्वती की कृपा बनी रहे।
Happy vasant Panchami.

लेके मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतू का त्योहार,
आओ हम सब मिलके मनाये,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
हैप्पी बसंत पंचमी।
A Very Happy Vasant Panchami.

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा बसंत पंचमी हिंदी विशेस आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।