Hanuman Jayanti Wishes Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं पसंद आएगा।
Hanuman Jayanti Wishes Quotes in Hindi
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है।
Happy Hanuman Jayanti.
फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye.
सत्य और प्रेम की शपथ,
खाने वाले बहुत हैं,
लेकिन प्यार और भक्ति में सीना फाड़ने,
वाले सिर्फ भक्त हनुमान थे,
हनुमान जयंती की बधाई।
मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है,
जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है,
मैने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और दिमाग थोडा गरम है,
बस बाकी सब मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye.
राम भक्त हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है जो मजाल,
सूरज को एक पल में निगला तुम अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये सारे काल,
हैप्पी हनुमान जयंती।
राम का हुभक्त मे रुद्रका अवतार हु,
लाल हु अंजनी माँ का हु मै दुष्टों का काळ हु,
मै साधुजनों के साथ मै हु निर्बलो की आस हु,
मै सद्गुणों का मान, हा मै हनुमान वीर हु,
हनुमान जयंती पर पवनपुत्र को प्रणाम,
हैप्पी हनुमान जयंती।
जिनके मन में हैं श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में हैं सबसे वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।
भक्ति और भरोसा इतना करो कि संकट,
हम पर आएं और चिंता हनुमान करें।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye.
पहने लाल लंगोटा,
हाथ में है घोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश,
हैप्पी हनुमान जयंती।
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे,
हैप्पी हनुमान जयंती।
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।
Happy Hanuman Jayanti.
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का,
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी,
हैप्पी हनुमान जयंती।
बल जिसका ऊंचा हो,
मन जिसका भोला हो,
सबके संकट को वह हरता हो,
जिसके मन में सिर्फ राम ही बसा हो,
जिसका आज नन्मदिन हो,
वो सिर्फ हमारे बनरंगबली हो,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का,
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन,
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई।
बजरंग जिनका नाम है,
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है,
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया।
प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान,
जय श्री हनुमान जय श्री राम,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
जाके बल से गिरिवर कांपे रोग दोष जाके निकट न झांके,
अनजानी पुत्र महाबलदायी संतान के प्रभु सदा सहाई,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
लाल देह लाली लसे,अरु धरि लाल लंगूर,
व्रज देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर,
आप सभी को हनुमान जंयती की शुभकामनाएं।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye.
जो मुश्किल से मिले वो है प्यार,
जो नसीब से मिले वो है हनुमान,
आपकी याद से शुरू होती है मेरी सुबह,
तो फिर कैसे कहदू मेरा दिन खराब है।
Happy Hanuman Jayanti.
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
Happy Hanuman Jayanti.
बाग बाग में फूल खिले,
हर दिन उजियारा हो जाए,
सदा रहे हनुमंत कृपा आप पर,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
भगवान हनुमान आपके जीवन,
में सुख, शांति और समृद्धि लाए और,
उनकी कृपा आपके परिवार पर बनी रहे,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं,
नंगे पाँव तेरे दर पर सब धोक लगाते है,
हनुमान जयंती की आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई।
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye.
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
Happy Hanuman Jayanti.
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर मैं करूं प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते,
हैप्पी हनुमान जयंती।
राम को सीने में बसाए वो,
अंजनी पुत्र हनुमान हैं,
सारे दुखो का नाशक वो,
हिंद राष्ट्र की पहंचान हैं,
आपको हैप्पी हनुमान जयंती।
Happy Hanuman Jayanti.
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
केवल अपनी पूंछ से लंका जलाने,
वाले अंजनीसुत , पवनपुत्र बजरंग,
बली को कोटि कोटि नमन,
पराक्रमी हनुमान कोटी कोटि प्रणाम,
Happy hanuman jayanti.
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बन कर भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
चरण शरण में आये के,
धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो,
हे महावीर हनुमान,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
हे महावीर हनुमान,
कोरोनासुर से लड़ने धरती पर उतर आओना,
इस कलियुग में संजीवनी तुम्ही ला सकते हो।
विनती करू में आपसे सुनिये दया निधान,
मुझे मिला दो राम से है वीर बली हनुमान,
जय हनुमान, जय श्रीराम,
हैप्पी हनुमान जयंती,
आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना।
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किस की है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल,
जय बजरंगबली।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye.
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूं,
पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूँ,
हनुमान जयंती की सभी भक्तो को शुभकामनाएं।
फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया,
हनुमान जयंती की,
हार्दिक शुभकामनाएं।
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं।
Happy Hanuman jayanti.
जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,
जन्मदिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye.
पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा,
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश,
सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
कोई तो बात है जो खीच लाती है,
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है,
सबकी मन्नतों को करता है पूरी हनुमत,
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है,
हनुमान जयंती की सभी भक्तो को शुभकामनाएं।
आइए हम हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर,
पवन पुत्र हनुमान से प्रार्थना करें और अपने जीवन में,
सफल होने के लिए उनका आशीर्वाद मांगें,
आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, जय हनुमान,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
निराश दिल में नया उन्माद जगाते है,
राम राम सियाराम सबकों सुनाते है,
पर्वत सा वज्र सीना है तुम्हारा,
नरम धुप सी कोमल-ता है अदर तुम्हारें,
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामनाऐ।
अंजनी के लाला बने,
महादेव का अंश बने,
मईया सीता के रक्षक बने,
रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तोह आप कष्टं,
निवारण हनुमान बने,
हनुमान जयंती की,
हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रभु मुझ पर दया करना मैं तो आया हूँ,
शरण तिहारी तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत,
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye.
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना,
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना,
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का,
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का,
हनुमान जयंती की सभी भक्तो को शुभकामनाएं।
हे हनुमान तुम हो बेमिसाल,
तुमसे आँखे मिलाये किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए हर काल,
जय हनुमान, जय श्रीराम,
हैप्पी हनुमान जयंती।
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपडे और जेवर,
पर कहां से लाओगे राम भक्तो वाले तेवर,
जय हनुमान, जय श्रीराम,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाये।
मनोजनम मारुततुल्य वेगम,
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम,
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम,
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये,
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान,
जय हनुमान, जय जय हनुमान, केसरीनंदन, जय जय हनुमान,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।