Teacher’s Day Wishes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम टीचर डे पर शुभकामनाएं संदेश आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की टीचर डे पर शुभकामनाएं संदेश आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा टीचर डे पर शुभकामनाएं संदेश पसंद आएगा।
Table of Contents
Teachers Day Quotes in Hindi
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
Happy Teacher’s Day
मैं आपके मार्गदर्शन के बिना जीवन में,
सफल नहीं हो सकता था,अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं।
जो बनाये हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत शत प्रणाम।
शिक्षक हमें अपना लक्ष्य पाने के योग्य,
बनाते है शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
गुरु ज्ञान की मूरत,
प्रेम प्यार की सूरत,
यह है खुद में कुदरत,
है जहाँ को जरूरत।
Happy Teachers Day.
अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले,
जाने वाले गुरू,जीवन की रहा दिखाने,
वाला गुरू,इंसान को इंसान बनाता है गुरू,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई,
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी,
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी।
बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा जिम्मेदार,
व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन,
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन,
धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना,
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का,
अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से,
जीवन जीना हमें सिखाते. शिक्षक दिवस,
की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Teachers Day Wishes in Hindi
गुरु का नाम जहाँ में,
रहेगा सदा अमर,
है ज्ञान का दीपक,
प्रकाश का समन्दर,
हैप्पी टीचर्स डे।
बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें,
पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
स्वयं भगवान् राम और श्री कृष्ण को भी गुरु की,
जरुरत पड़ी क्यूंकि गुरु के बिना शिक्षा संभव नहीं है।
Happy Teachers Day.
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं,
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और,
प्रयत्न के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुदा का नेक बन्दा,
जिसका नाम है टीचर,
अपमान करो तो बनो फटीचर,
सम्मान दो तो बनो कलेक्टर।
HAPPY TEACHERS DAY.
शांति का पढ़ाया पाठ,अज्ञान का,
मिटाया अंधकार, गुरू ने सिखाया,
हमें, नफरत पर विजय है प्यार,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
याद आते है आज भी वो शिक्षक,
जो हमको छड़ी से मारते थे,
उनके छड़ी का असर आज हो रहा है,
तरक्की से अपने हम आज गुनगुनाते है,
शिक्षक दिवस की बधाई।
Heart Touching Teachers Day Quotes in Hindi
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से।
है आज हमारा जहाँ मुकाम,
उस पे मेरे गुरु का नाम,
तो क्यों ना दूँ मैं उसे सम्मान,
वही तो बनाया मुझको विद्वान।
HAPPY TEACHERS DAY.
जो गुरु शिष्य को एक अक्षर का भी ज्ञान देता है,
उसके ऋण से मुक्त होने के लिए उसे देने योग्य पृथ्वी में कोई पदार्थ नहीं है।
ये जिंदगी भी बहुत कुछ सिखाती है,
गुरू ज्ञान हर मुसीबत से बचाती है,
गुरू जनों को शत-शत नमन,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को, हम करें शत-शत प्रणाम।
Happy Teacher’s Day.
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें राह दिखाई है।
Happy Teachers Day.
एक शिक्षक अपनी मेहनत और लगन से,
दुनिया को एक बेहतर जगह बनाता है,
अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं।
गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार।
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत,
की पहचान देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत शत प्रणाम शिक्षक,
दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों रंग चाहिए एक रंगोली बनाने के लिए,
सिर्फ एक शिक्षक ही काफी है,
बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए।
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार,
शिक्षक दिवस की बधाई।
Happy Teachers Day Quotes in Hindi
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना।
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना।
भगवान को भगवान बनने के लिए गुरु ही काम आया था,
मां ने तो उंगली पकड़कर कहा था चलो चलते हैं,
लेकिन चलना कहां है यह तो गुरु ने ही सिखाया था।
Happy Teachers Day.
संस्कार की सान पर, गुरु धरता है धार,
नीर-क्षीर सम शिष्य के, कर आचार-विचार,
हैप्पी टीचर्स डे।
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरु की कृपा पाने से बड़ा कोई सम्मान नहीं,
मिल जाए गुरु का जीवन में अगर ज्ञान,
तो आपसे बड़ा कोई धनवान नहीं।
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूँ पाय,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
एक अच्छा शिक्षक एक उम्मीद जगा सकता है,
हमारी कल्पना को सुलगा सकता है,
और हमारे मन में ज्ञान के प्रति प्रेम बिठा सकता है,
हैप्पी टीचर्स डे।
बुद्धिमान को बुद्धि देता अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षक ही बना सकता है इस देश को महान,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए,
जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद।
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।
Happy Teachers Day.
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाती,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
हैप्पी टीचर्स डे।
शिक्षक से बड़ा जीवन में कोई महान नहीं,
गुरु की कृपा पाने से बड़ा कोई प्रकाश नहीं,
मिल जाए गुरु का जीवन में अगर साथ,
तो उससे बड़ा जीवन का कोई आधार नहीं।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान।
ज़िन्दगी कालिख थी,ना उसमे रंगो का ठहराव था,
ज़िंदगी तो उजागर तब हुई जब उसमे गुरु नाम का भाव था।
दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें,
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन,
तो आप भी कर सकते हैं इन मैसेजेस से अपने गुरुओं को धन्यवाद।
आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं,
कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं,
हमारा ध्यान रखते हैं हमें प्यार करते हैं,
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है,
हैप्पी टीचर्स डे।
Teachers Day Shayari in Hindi
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
ज़िन्दगी गिरवी रख भी दे तो ना चूका पाएंगे हम जिनका कर्ज़ा
सिर्फ माँ बाप नहीं भगवान से भी ऊपर है गुरु का दर्ज़ा।
प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा,
मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद,
यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं,
उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ।
Have a wonderful Teachers Day.
जीवन के हर अंधेरे में,
रोशनी दिखाते हैं आप,
बंद हो जाए सब दरवाजे,
नए रास्ते दिखाते हैं आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद।
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो।
सही क्या है, गलत क्या है,ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी राहों को सरल बनाते हैं आप।
Happy Teacher day.
गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल,
हैप्पी टीचर्स डे।
मेरे जैसे शून्य को ‘शून्य’ का ज्ञान बताया,
हर अंक के साथ ‘शून्य’ जुड़ने का महत्व समझाया,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
रोशनी बनकर आए जो हमारी ज़िंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,
ज़मीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा,
जिम्मेदार व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है,
शिक्षक के बताये रास्तों को हमेशा याद रखना चाहिए,
हैप्पी टीचर्स डे।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा टीचर डे पर शुभकामनाएं संदेश आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।
teachers day quotes in hindi
happy teachers day wishes in hindi
teachers day wishes in hindi
heart touching teachers day quotes in hindi
teachers day in hindi
happy teachers day in hindi
happy teachers day quotes in hindi
teachers day shayari in hindi
speech on teachers day in hindi
happy teachers day wishes in hindi shayari
happy teachers day hindi
teachers day wishes in hindi shayari
happy teachers day wishes hindi
teachers day shayari hindi
teachers day wish in hindi
teachers day quotes in hindi shayari