tension-quotes-in-hindi

Tension Quotes in Hindi | तनाव पर अनमोल विचार

Tension Quotes in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम तनाव पर अनमोल विचार आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह की तनाव पर अनमोल विचार हिंदी आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा तनाव पर अनमोल विचार हिंदी पसंद आएगा।

Tension Quotes in Hindi

tension quotes in hindi

ज़िन्दगी के इस गहरे समुंदर में,
तनाव से भरे ज्वार हमेशा टकराते रहेंगे,
बस अपनी विस्वास की नाव को थामे रहना,
देखना हर तनाव तुमसे टकराके चूर होते रहेंगे।

दिन में चैन नहीं,
रात में नींद नहीं,
जी ना लगे कहीं,
ऐ खुदा क्या यही प्यार है,
खुदा नहीं बेटा,
सभी Exam वालों का यही हाल है।

जो ईमानदारी से जीने का दम रखते है,
वो अपने ज़िंदगी में टेंशन कम रखते है।

तनाव का जन्म आपकी मूर्खता के कारण,
ना हो इस बात का हमेशा ध्यान रखिए।

टेंशन अगर ज्यादा करो तो जीवन को बर्बाद कर देता है,
लेकिन लिमिट में करो तो लाइफ बना देता है।

गहरी साँस ले,चहलकदमी करने, मुस्कुराये,
व्यायाम करें, संगीत सुने कलाकारी में हाथ,
आजमाएं, या कुछ भी रचनात्मक करें।

वक्त तो देता रहता है जिन्दगी में टेंशन,
बुढ़ापे में खुश वही रहता है जिसे मिलता है पेंशन।

न वो आ सके , न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसीको सुना सके,
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में,
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके।

जिन्दगी में जरूरत से ज्यादा हो जायें तनाव,
तो परिवार से मिलने चले आना अपने गाँव।

चिंता कर कुछ हासिल नहीं हो सकता परन्तु चिंतन,
कर ऐसा कुछ नहीं जो आप हासिल नहीं कर सकते।

जिंदगी बदल जाती है जब मंजिल मिलती है,
तो लेकिन उस मंजिल तक पहुंचने का सफर आसान नहीं होता।

कभी टेंसन मत लेना दोस्त,
ये जिंदगी है ! कही से भी मोड ले सकती है।

पुरानी कहावत है कि टेंशन को साथ लेकर नहीं सोना चाहिए,
फिर भी लोग अपनी बीबी को साथ में ही सोते है।

जिन्दगी में जरूरत से ज्यादा हो जायें तनाव,
तो परिवार से मिलने चले आना अपने गाँव।

पुरानी कहावत है कि टेंशन को साथ लेकर नहीं सोना चाहिए,
फिर भी लोग अपनी बीबी को साथ में ही सोते है।

टेंशन अगर ज्यादा करो तो जीवन को बर्बाद कर देता है,
लेकिन लिमिट में करो तो लाइफ बना देता है।

लिखो तो एग्जाम में कुछ ऐसा लिखो,
कि पेन भी रोने पर मजबूर हो जाये,
हर उत्तर में वो दर्द भर दो,
कि चेक करने वाला डिस्प्रिन खा के सो जाये।

पहले जिंदगी में थोड़ी सी टेंशन थी,
अब टेंशन में थोड़ी सी ज़िंदगी है।

मैने आज तक हर रिश्ते दिल,
से और सच्चाई से निभाये हैं,
लेकिन मिला कुछ भी नहीं,
आंसुओ के सिवा।

काम करने का थोड़ा तनाव प्रगति करने के लिए जरूरी होता है,
इससे बचने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

जिन्दगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो,
मुस्कुरा कर जीने में क्या नुकसान है।

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो।

मुश्किलों का आना part of life है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है।

रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये,
धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गये,
हमारी खामोशी हमारे लिये,
गुनाह बन गई,और वो गुनाह,
कर के बेकसूर हो गये।

इंसान की बुद्धिमानी उसके चेहरे और कपड़ों,
से नही बल्कि उसकी आदतों ऒर बातचीत करने,
के तरीके से झलकती हैं।

ये सोचकर चिंता मत कीजिए की कल क्या होगा,
बल्कि ये सोचकर जियो की क्या पता कल हो न हो।

चिंता व तनाव ग्रस्त मनुष्य तभी होता है,
जब वह दुसरो के बारे में ज्यादा सोचता है।

तनाव में लिखना आसान है,
खुशियां तो संवेदनाएं भी छिपा लेती हैं।

टेंशन लेना जले कोयले को हाथ में लेने जैसा है,
जिसका फायदा कुछ भी नहीं बस नुक्सान ही नुक्सान है।

चिंता व तनाव ग्रस्त मनुष्य तभी होता है,
जब वह दुसरो के बारे में ज्यादा सोचता है।

कई बार ये जिंदगी,
ऐसे मोड़ पर लेकर खड़ा कर देती हैं,
की अगर बातें बोल दी जाये,
तो रिश्ते मर जाते हैं,
और अगर दिल में रख ली जाये,
तो इंसान खुद मर जाता है।

भी-कभी पूरे दिन में सबसे ज़रूरी चीज होती है,
दो गहरी साँसों के बीच में आराम करना।

वह खुद को हरदम मुश्किल में पाते हैं,
जो छोटे छोटे तनावों से तिलमिला उठते हैं,
बिखर जाते हैं वह मंज़िलें,
जो चुनातियों के झलक से ही सहम जाते हैं।

आप सभी जानते हो, भले ही रिश्ता हो या रस्सी,
पर दोनों के खिन्चाव मे, तनाव का आना तो जाहिर सी बात है,
तो इनमे इतना तनाव क्यों लाए, की सब कुछ बिखर जाए।

टेंशन खुद को खतम करने की बात करता है,
माँ बहुत रोएगी मासूम दिल सिर्फ यही कहता है।

चिंता ना ले और याद रखे,
समय लगेगा मगर सही होगा,
जो चाहिये वही होगा।

जिस हालात में हम है,
कोई और होता तो सम्भल न पाता,
जिस दौर से गुजर रहे है,
कोई और होता तो कब का गुजर जाता।

उदास नज़रों में ख्वाब मिलेंगे,
कहीं काँटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे मेरी दिल की किताब को,
अपनी नज़र से पढ़कर तो देखो,
कहीं आप की याद, तो कहीं आप मिलेंगे।

अफसोस होता हैं उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा,
लेता हैं, ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता हैं।

जिन्दगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो,
मुस्कुरा कर जीने में क्या नुकसान है।

अगर मैं मर जाऊ तो रोना मत,
ये सोचकर खुश हो जाना कि जिन्दगी से एक,
Tension चलागया।

कुछ लोग अपने स्वार्थ पूरे करने के लिए रिश्ते जोड़ते हैं,
और ऐसे स्वार्थी रिश्ते किसी को भी तनाव दे सकते हैं।

गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है।

हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मैंने ज़माने ने,
दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का।

जिस हालात में हम है,
कोई और होता तो सम्भल न पाता,
जिस दौर से गुजर रहे है,
कोई और होता तो कब का गुजर जाता।

जब भी खुद को तनाव में घेरा हुआ पाता हूँ,
बस माँ के आंचल को याद कर लेता हूँ।

मुश्किलें भले परेशानी से हल होती है,
पर परेशानी लेकर कोई परेशानी हल नहीं हो सकती।

टेंशन लेना जले कोयले को हाथ में लेने जैसा है,
जिसका फायदा कुछ भी नहीं बस नुक्सान ही नुक्सान है।

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे,
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर,
पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।

जिन्दगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो,
मुस्कुरा कर जीने में क्या नुकसान है।

टेंशन एक ऐसी बीमारी है,
जो इंसान से सारी ख़ुशी छीन लेती है।

जो सही उम्र में ज्ञान या धन,
कमाने के लिए मेहनत नहीं करते है,
उनके जीवन में ज्यादा तनाव होता है,
क्योंकि वे अनुभवहीन होते है।

तुम यहाँ बस कुछ ही वक़्त के लिए हो,
जल्दबाजी मत करो, चिंता मत करो,
और ये पक्का करो कि तुम रास्ते में,
आने वाले फूलों को महकते हो।

टेंशन की इतनी आदत हो गयी है कि,
कभी टेंशन ना हो तो टेंशन हो जाती है कि,
सब कुछ इतना अच्छा कैसे चल रहा है।

अपनी खुशियों की चाबी कभी,
किसी को ना देना,
लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं।

ताज्जुब न कीजिएगा गर कोई दुश्मन भी,
आपकी खैरियत पूछ जाए. ये वो दौर है जहाँ,
हर मुलाकात में मकसद छुपे होते हैं।

जो सही उम्र में ज्ञान या धन,
कमाने के लिए मेहनत नहीं करते है,
उनके जीवन में ज्यादा तनाव होता है,
क्योंकि वे अनुभवहीन होते है।

खुद पर भरोसा रखिये,दुसरो पर नहीं,
एक दिन सब सही हो जायेगा।

जो ईमानदारी से जीने का दम रखते है,
वो अपने जिन्दगी में टेंशन कम रखते है।

चिंता कभी भी मुसीबत के बारे में सोचने से दूर नहीं होगी,
अपितु उसका हल खोजने से दूर होगी।

जिन्दगी में जरूरत से ज्यादा हो जायें तनाव,
तो परिवार से मिलने चले आना अपने गाँव।

जो मस्त रहते है,
जो व्यस्त रहते है,
जो स्वस्थ्य रहते है,
उन्हें किसी भी चीज,
की टेंशन नही होती है।

आपका दिमाग अधिकतर प्रश्नों के उत्तर दे देगा,
यदि आप विश्राम करना और उत्तर की प्रतीक्षा करना सीख लें।

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे।

तनावों के बिना जिंदगी जीने का मजा कम हो जाएगा,
इसलिए तनाव से नफरत करना भी सही नहीं है।

ज़िन्दगी चाहे जितनी कठिन लगे,
हमेशा कुछ न कुछ होता है जो आप कर सकते हैं,
और जिसमे सफल हो सकते हैं।

अमीरी ही अपने साथ टेंशन लाती है,
गरीबी तो चुपचाप ख़ुशी दे जाती है।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Paisa Quotes in Hindi
  2. Guru Nanak Quotes in Hindi
  3. Alone Cry Sad Quotes in Hindi
  4. Married Life Husband Wife Quotes in Hindi
  5. Long Distance Relationship Quotes in Hindi

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा तनाव पर अनमोल विचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।