suvichar

Best Suvichar in Hindi | छोटे सुविचार हिंदी में

Suvichar in Hindi: दोस्तों आज के इस लेख में हम बेस्ट सुविचार आपके लिए लेके आए हैं। इस तरह के छोटे सुविचार आपको और कही नहीं मिलेंगे। उम्मीद करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आएगा।

Suvichar

suvichar

कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है,
कि आज अच्छा करो।

आनंद वहा नहीं हैं जहा धन मिले,
आनंद तो वहा हैं जहां मन मिले।

व्यक्ति को कभी भी मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं।

फ़िक्र में रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी।

किसी का भला करके देखो,
हमेशा लाभ में रहोगे,
किसी पर दया करके देखो,
हमेशा याद में रहोगे।

गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आती।

वक़्त हर वक़्त को बदल देता है,
सिर्फ वक़्त को थोडा वक़्त दो।

Suvichar in Hindi

कल की चिंता नहीं,
कल की उत्सुकता होनी चाहिए।

जिसे हारने से डर लगता है,
वह पूरी जिंदगी डरता ही रहता है।

अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं हैं,
जितना की सीखने की इच्छा ना रखना।

छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से,
तो सुकून हर पल मिलेगा।

दुःख आता है तो अटक जाते हैं लोग,
सुख आता है तो भटक जाते हैं लोग।

तुम्हारी खूबियां ही,
तुम्हारा मार्गदर्शन करती है।

समय बहाकर ले जाता है,
नाम और निशां,
कोई ‘हम’ में रह जाता है,
तो कोई ‘अहम’ में।

क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा,
कुछ ना होगा तो तज़रूबा होगा।

अँधेरे से मत ड़रो,
सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं।

भरोसा रखना खुद पर,
यहां तक आए हो तो आगे भी जाओगे।

गलत तरीकों से सफल होने से कई गुना बेहतर है,
सही तरीके अपनाकर असफ़ल हो जाना।

आप जिसे बल से नहीं हरा सकते,
उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो।

 भावनात्मक सुविचार

ढूंढ़ी तो सुकून खुद में ही है,
दूसरों में तो बस उलझने मिलेंगी।

भरोसा रखें,
हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।

सोच का ही फ़र्क होता है,
वरना समस्याएं आपको,
कमजोर नही बल्कि मज़बूत,
बनाने आती है।

न किस्सों मे है और न किस्तों मे है,
जिंदगी की ख़ूबसूरती चंद सच्चे रिश्तों मे है।

तूफान वहां तभी हारते हैं,
जब कश्तियां अपनी जिद पर होती है।

बनना है तो पानी की तरह बनो,
जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
बाकि पत्थर तो लोगों का रास्ता रोकते ही हैं।

पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,
वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं।

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

सफलता हाथों की लकीरों में नहीं,
माथे के पसीनो में मिलती है।

Inspirational Suvichar

छल करोगे तो छल मिलेगा,
आज नहीं तो कल मिलेगा,
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से,
तो सुकून हर पल मिलेगा।

प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ,
भगवान पर निर्भर करता है,
और प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ,
आप पर निर्भर करता है।

हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है,
और हंस कर किया हुआ काम,
आपकी पहचान बढ़ाता हैं।

कमजोर व्यक्ति तब रूक जाते हैं,
जब वो थक जाते हैं और आगे नहीं चल पाते,
लेकिन एक विजेता तभी रूकता है,
जब वो विजय हो जाता है।

एक बात जरूर नोट कर लो,
आज का दर्द ही कल की जीत है।

वक्त से साथ चलना कोई ज़रूरी नही,
सच के साथ चलिए एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा।

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो,
मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है।

Suvichar Photo

पहचान बड़ी करनी है तो,
दिल तो बड़ा करना ही होगा।

गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से,
और गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से,
जिंदगी आसान हो जाती है।

आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है,
इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएं।

मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।

प्रेम एक ऐसी चीज है,
जो हारे हुए व्यक्ति को भी जीता देती है,
लेकिन घृणा एक पूरी तरह से सफ़ल हुए,
व्यक्ति को भी नीचे गिरा देती है।

अच्छाई और सच्चाई चाहे,
पूरी दुनियाँ में ढूँढ लो,
अगर खुद में नहीं है तो,
कहीं नहीं मिलेगी।

मेहनत का फल और समस्या का हल,
देरसे ही सही लेकिन मिलता जरूर है।

जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं,
तब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।

ख़त्म तो सब धीरे धीरे होता है,
बस पता अचानक चलता है।

रौशनी तक पहुँचने के लिए,
आपको अँधेरे से गुज़ारना ही पड़ता है।

ज़िंदगी हर पल चलती रहती है ,
फिर आपको क्यू लगता है कि,
बुरा वक़्त जाएगा ही नहीं।

Motivational Suvichar

सिर्फ सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्याएं आपको कमजोर नही,
बल्कि मजबूत बनाने आती है।

जीवन ना तो भविष्य में है,
ना ही अतीत में है, जीवन तो केवल वर्तमान में है।

जो सदैव दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता है,
वो जीवन में कभी उदास और परेशान नहीं रहते हैं।

जो सुख में साथ दे,
वे रिश्ते होते हैं जो दुख में साथ दे,
वे फरिश्ते होती हैं।

एक-एक पल कीमती है,
इसे व्यर्थ बर्बाद न करो,
जो लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं,
वे कष्ट भोगते हैं।

पैसों से मिली खुशी,
कुछ समय के लिए रहती है,
लेकिन अपनों से मिली खुशी,
जीवन भर साथ रहती है।

हमेशा मनुष्य को परछाई और,
आईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए,
क्योंकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती,
और आईना कभी झूठ नही बोलता।

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है,
पर जो हर हाल में खुश रहते है,
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

जीवन बहुत ही सुंदर हैं इसको फालतु की बातो,
व लडाई झगड़े में बेकार ना करें।

हर दिन अच्छा हो ये जरुरी नही होता,
पर हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरुर होता है।

अपनी लाइफ में हमेशा दूसरों को,
समझने की कोशिश कीजिए,
परखने की नही।

प्रत्येक असफलता के पीछे,
सफलता आपकी राह देख रही है।

मै सबसे ज्यादा होशियार हूँ,
यही सोच हमें जिदगी में आगे नही बढ़ने देती है।

जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।

Suvichar Wallpaper

किसी भी व्यक्ति को ये नहीं सोचना चाहिए कि,
वो अपनी जिन्दगी में कितना ख़ुश है,
बल्कि ये सोचना चाहिए कि,
उसकी वजह से कितने लोग ख़ुश है।

प्रशंसा से पिघलना मत और आलोचना से उबलना मत,
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो और,
सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो।

यदि आप अपना विचार बदल सकते हैं,
तो आप अपना जीवन बदल सकते हैं।

व्यक्ति की समस्या का समाधान स्वयं उसी के पास होता है,
दूसरों के पास तो सिर्फ सुझाव होते हैं।

बनना है तो पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
बाकि पत्थर तो लोगों का रास्ता रोकते ही हैं।

बड़ी आसानी से निकाल देते है लोग दुसरो में ऐब,
जैसे उनका दिल नेकियों का नबाब है,
अपनी गलतियों पर सौ पर्दे डालकर लोग खुद कहते है,
ज़माना बहुत खराब है।

असंभव तो उनके लिए है जो संभव के करीब,
जाने के प्रयास ही नही करते है।

किसी ने सही कहा है जो गरजते हैं वो बरसते नहीं,
इसलिए हमें कुछ भी करने से पहले उसकी चर्चा नही करनी चाहिए।

दिल की हर आरजू हर किसी की पूरी हो,
न रहे कोई उदास न कोई खुसी अधूरी हो।

एक छोटी सी पानी की बूँद की निरंतरता,
भी बड़ी चट्टान को तोड़ने का साहस रखती है।

यह सिर्फ आज के लिए सुबह नही है,
अपितु आपके लिए और जीवन के लिए नया सवेरा लेकर आई है।

मुश्किले सिर्फ उनके जीवन में आती है,
जो इन्हें बेहतरीन तरीके से अंजाम दे सकते है।

ऐसे तो ज़िन्दगी में बहुत से मिल जाते हैं आपको अपना कहने वाले,
रिश्ता उन्हीं से रखिए जिनसे अपनेपन का एहसास हो।

मुझे अधिक संबंध इस बात से नहीं है कि,
आप असफ़ल हुए, बल्कि इस बात से कि,
आप अपनी असफलता से कितने संतुष्ट है।

साथ निभाने का हुनर सीखना है,
तो उस ताले से सीखो,
टूट तो जाता है लेकिन चाबी नहीं बदलता।

कुछ अन्य हिंदी कोट्स:

  1. Yoga Quotes in Hindi
  2. Geeta Quotes in Hindi
  3. Suprabhat Suvicahar in Hindi
  4. Brother Quotes in Hindi
  5. Suprabhat Suvichar

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा छोटे सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।

suvichar
suvichar in hindi
suvichar hindi
hindi suvichar
aaj ka suvichar
life suvichar
धार्मिक गुड मॉर्निंग suvichar
anmol vachan suvichar
positive good morning suvichar in hindi
positive suvichar in gujarati
whatsapp good morning suvichar in hindi
suprabhat suvichar
suvichar in hindi status
good morning suvichar in hindi
suvichar anmol vachan
aaj ka suvichar in hindi
suvichar suprabhat
life suvichar in hindi