
जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,
जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,
बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,
जो वह दूसरों पर रखता है l
जिंदगी अकेले जीना सीख लो,
क्योंकि नए लोग आने के बाद,
लोग पुराने वाले को भूल जाते हैं l
जिंदगी हमेशा एक जैसी नहीं रहती,
वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है,
और लोग भी l
जिंदगी का हर पल खुश होकर जियो,
क्योंकि समस्या कभी खत्म नहीं होती l
जिंदगी तब बेहतरीन होती है,
जब हम खुद के लिए जीते हैं l



गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी डाउनलोड



























उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा लाइफ कोट्स आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।