
डूबते को है सहारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,
जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू।
Happy Teacher’s Day
Table of Contents
Happy Teachers Day Wishes in Hindi

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है।
Happy Teacher’s Day

साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं।
Happy Teacher’s Day

शिक्षक वह व्यक्ति है,
जो अपने अनुभवों का निचोड़ अपने छात्रों को बतलाता है,
और ग़लतियों से सीख लेने को प्रेरित करता है।
Happy Teacher’s Day

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
Happy Teacher’s Day

जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
Happy Teacher’s Day

शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
जो अपने आप को जला कर
हम सभी छात्रों के जीवन में रोशनी भर देते हैं।
Happy Teacher’s Day

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।
Happy Teacher’s Day
शिक्षक दिवस पर बधाई

गुरु की कोई उम्र नहीं होती,
अगर आप अपने से छोटी उम्र के व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं,
तो वह आपका गुरु है।
Happy Teacher’s Day

एक महान शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता,
बल्कि बालक को प्रेरित भी करता है।
Happy Teacher’s Day

सही क्या है, गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं शिक्षक,
सच क्या है, झूठ क्या है,
ये समझाते हैं शिक्षक,
जब समझता नहीं कुछ तो
राहों को सरल बनाते हैं शिक्षक।
Happy Teacher’s Day

गुरु है तो मुमकिन है,
गुरु है तो ज्ञान है,
गुरु ही हमारी शान है,
गुरु ही हमारी पहचान है।
Happy Teacher’s Day

कोई सफलता कहता है,
कोई मंज़िल समझता है,
मगर छात्रों की कमज़ोरी को,
सिर्फ शिक्षक समझता है।
Happy Teacher’s Day
Happy Teachers Day Quotes in Hindi

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर,
गर्व से उठते हैं हमारे सर,
हम रहे ना रहे कल,
याद आएँगे आपके साथ बिताए हुए पल,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
Happy Teacher’s Day

बन्द हो जाएँ सब दरवाज़े,
नया रास्ता दिखाते हैं गुरु,
सिर्फ किताबी ज्ञान नही,
जीवन जीना सिखाते हैं गुरू।
Happy Teacher’s Day

अक्षर अक्षर हमें सीखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सीखाते है।
Happy Teacher’s Day

देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे,
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
Happy Teacher’s Day

अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया हैं,
गुरू कृपा से मैने ये अनमोल शिक्षा पाया हैं।
Happy Teacher’s Day

शिक्षक बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब शिक्षक की ही देन हैं।
Happy Teacher’s Day
Shikshak Diwas Quotes

गुरू ज्ञान की दीप की ज्योति से
मन आलोकित कर देता हैं,
विद्या का धन देकर
जीवन सुख से भर देता हैं,
प्रणाम गुरू को जो ज्ञान की खुशबू
से जीव भर देता है।
Happy Teacher’s Day

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर हैं,
ये कबीर बतलाते हैं,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुँचाते हैं।
Happy Teacher’s Day

जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों से कभी न भागना,
मुसीबतों का करना डट कर सामना,
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर ही चलना,
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं,
इसलिए शिक्षक आप कहलाते हैं।
Happy Teacher’s Day

मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है,
कुछ और नहीं मेरे गुरु की मेहनत दिखती है।
Happy Teacher’s Day

हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सवंर जाती है,
यदि फल–फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है।
Happy Teacher’s Day
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं,
खुद जहाँ है वहीं पर रहते हैं,
मगर दूसरों को उनकी मंज़िल तक पहुंचा ही देते हैं।
Happy Teacher’s Day
जीवन के हर अंधेरे में रोशनी दिखाते हैं शिक्षक,
बंद हो जाए सब दरवाज़े नया रास्ता दिखाते हैं शिक्षक,
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं जीवन जीना सिखाते हैं।
Happy Teacher’s Day
ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं
और गुरु से बड़ा कोई दानी नहीं।
Happy Teacher’s Day
अज्ञानता को दूर कर ज्ञान की ज्योति जलाई है,
गुरु के चरणों में रहकर शिक्षा पाई है,
गलत राह में भटके जब हम तब गुरु ने राह दिखाई है।
Happy Teacher’s Day
टीचर सिर्फ स्कूल में नहीं होते,
बल्कि हर वह इंसान टीचर है,
जिन से हमें कुछ सीखने को मिलता है।
Happy Teacher’s Day
अनुभव सभी चीजों का शिक्षक है।
Happy Teacher’s Day
कामयाबी की राह में शिक्षक की दुआ जरूरी है,
वह शिक्षक की है जिनके बिना जिंदगी अधूरी है।
Happy Teacher’s Day
गुरु के बिना ज्ञान कहाँ,
ज्ञान के बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ,
सुख ही सुख है वहाँ।
Happy Teacher’s Day
शिक्षक वह मार्गदर्शक है,
जो आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते हैं।
Happy Teacher’s Day
कुछ अन्य हिंदी कोट्स:
- Mother’s Day Quotes In Hindi
- Happy Holi Wishes In Hindi
- Happy Diwali Wishes In Hindi
- New Year Wishes In Hindi
- Ganesh Chaturthi Quotes In Hindi
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा शिक्षक दिवस पर बधाई संदेश आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।